भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था उतरी शाहपुरा वकीलो के समर्थन में।


रैली निकाली, एसपी को की शाहपुरा सीओ, थानाधिकारी की शिकायत।
शाहपुरा, 27 जनवरी। शाहपुरा जिला बचाओ
आंदोलन के 26 वें दिन मंगलवार को शाहपुरा में निकाली जा रही रैली के दौरान प्रशासन को ज्ञापन देने जाते शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा रोकने तथा थानाधिकारी सुरेश चंद्र द्वारा रैली में अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार करने तथा जबरन वाहन में बिठाकर लेजाने मामले में जिला अभिभाषक संस्था, भीलवाड़ा भी शाहपुरा अभिभाषक संस्था के समर्थन में सामने आए।
मंगलवार सायं भीलवाड़ा अभिभाषक संस्था अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामपाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पंचोली, गिरीश कौशिक,भेरू लाल बैरवा, शाहपुरा के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा, त्रिलोक चंद नौलखा, अनिल शर्मा, शिवराज कुमावत, अविनाश शर्मा आदि भीलवाड़ा कोर्ट परिसर से रैली के रूप में भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच एसपी को शाहपुरा सीओ व थानाधिकारी की लिखित शिकायत पत्र सौंपा। जिस पर एसपी ने वकीलों को जांच करवा न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
सलग्न