शाहपुरा में महापड़ाव मंगलवार को, बंद का ऐलान।

शाहपुरा में महापड़ाव मंगलवार को, बंद का ऐलान।
Spread the love

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन हुआ तेज।
जनाक्रोश रैली निकलेगी।
ब्लैक-डे, ताली और थाली साथ रात्रि में ब्लैक आउट।
पुलिस ने रैली रोकी, वकीलों से उलझी, हुई तनातनी, खींचातानी।
थानाधिकारी के खिलाफ पुलिस, प्रशासन से शिकायत।
पुलिस की दमनकारी कार्यशैली को बर्दाश्त नहीं करेंगे- राजौरा अभिभाषक संस्था अध्यक्ष।
सामूहिक राष्ट्रगान में नागरिक उमड़े।
उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज।
शाहपुरा, 27 जनवरी।
सरकार द्वारा एक माह पूर्व 28 दिसंबर को शाहपुरा जिले के दर्जे को समाप्त किए जाने के फैसले के खिलाफ शाहपुरा में सोमवार को विरोध और तेज हो गया है। संघर्ष समिति के आव्हान पर शाहपुरा में महापड़ाव मंगलवार को होगा। जिसमे शाहपुरा, जहाजपुर, पंडेर, फूलियाकलां, कोटडी, रायला तथा बनेड़ा क्षेत्र के ग्रामीण भाग लेंगे। संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस महा पड़ाव का पत्र, पत्रिकाओं के साथ वाहनों द्वारा संपूर्ण पुराने जिला क्षेत्र में प्रचार किया गया। मंगलवार को दिन में 12 बजे महलों के चौक से विशाल रैली निकाली जाएगी। जिसके दौरान सभी बाजार बंद रहेंगे।

पुलिस ने रैली रोकी, वकीलों से उलझी, हुई तनातनी, खींचातानी:- मंगलवार को जिला बचाओं संघर्ष समिति के तत्वाधान में त्रिमूर्ति चौराहे से रैली निकाली। जिसमें अभिभाषक संस्था के कई वकील, संघर्ष समिति के सदस्य, टैंपो यूनियन, लक्षकार समाज सहित कई प्रदर्शनकारी शामिल थे। थानाधिकारी सुरेश चंद्र मय जाप्ते के दो वाहनों में आधे रास्ते
पहुंच रैली निकालने की स्वीकृति दिखाने पर अड़ते हुए रैली को आगे बढ़ने से रोक दिया। इसे लेकर रैली में शामिल बार संघ के कई अधिवक्ताओं व थाना प्रभारी के बीच खासी तनातनी हो गई। पुलिस के रोकने पर भी प्रदर्शनकारी नहीं रुके और आगे बढ गए।

पुलिस दमनकारी नीति को हम कतई बर्दाश्त नहीं:- उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंची रैली सभा में परिवर्तित हुई। रैली को संबोधित करते हुए अभिभाषक संस्था एवं जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा ने पुलिस पर ज्यादती करने का आरोप लगाते हुए कहा के जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर तीन सप्ताह से शांति पूर्ण ढंग से चल रहे आंदोलन को पुलिस राजनीतिक दबाव के कारण कुचलने का प्रयास कर रही है। रैली में हमारे वकीलों के साथ धक्का मुक्का की गई। पुलिस की दमनकारी नीति को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

वकीलों के समर्थन में दिए ज्ञापन:- रैली में पुलिस द्वारा वकील अनिल शर्मा व वकील अमन ओझा के साथ की खींचातानी को लेकर विप्र समाज के लोग उपखंड अधिकारी भरत जयराम मीणा को ज्ञापन सौंपकर थानाधिकारी सुरेश चंद्र को बर्खास्त करने की मांग की। वकीलों के साथ दुर्व्यवहार की घटना को लेकर धरने पर बैठे मेवाड़ ऑटो यूनियन के सदस्यों ने भी एसडीएम को ज्ञापन दिया। ऑटो चालकों का आरोप था कि आज ऑटो के साथ निकाली जाने वाली रैली से पूर्व पुलिस ने दो ऑटो को जप्त कर हमें डराया गया।

सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन:- संघर्ष समिति के नेतृत्व में 26 जनवरी को त्रिमूर्ति सर्किल पर सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में
स्थानीय निवासियों और संगठनों ने भाग लिया। इस दौरान उर्मिला कुम्हार ने द्वारा गाए गए देश भक्ति गीत ने सैकड़ों लोगों को भाव विभोर कर दिया।

उच्च न्यायालय में जनहित याचिका:- संघर्ष समिति संयोजक राम प्रसाद जाट ने बताया के सरकार अन्यायपूर्ण और भेदभावपूर्ण निर्णय के कारण संघर्ष समिति की ओर से जोधपुर उच्च न्यायालय पहुंच कर जनहित में याचिका (पीआईएल) दायर की।

ब्लैक-डे, ब्लैक आउट के साथ बजाई जायेगी ताली और थाली:- आज ही के दिन
28 दिसंबर को जिला समाप्त किए जाने को लेकर क्षेत्रवासी 28 जनवरी को ब्लैक-डे के रूप में मनायेगे। कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि महापड़ाव के साथ सायं को 6बजे समय में ताली व थाली बजाते हुए क्षेत्रवासी रात्रि में 8 बजे कुछ देर के लिए क्षेत्र में घरों में बिजली बंद रख कर ब्लैक आउट रखेंगे।

निजी विद्यालय भी बंद की घोषणा:- ब्लैक-डे के दिन निजी विद्यालय संस्थान के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार व्यास ने समर्थन सौंप कर क्षेत्र के समस्त निजी विद्यालय बंद रखने की घोषणा की। स्वैच्छिक बंद के दौरान
केमिस्ट एसोसिएशन जहाजपुर एवं शाहपुरा ने भी मेडिकल स्टोर बंद रख कर समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान पार्षद डॉक्टर इसाक खान सहित पांचाल लोहार, कुमावत समाज ने भी समर्थन देने का आव्हान किया।
इनका कहना है:- रैली कोई सी भी हो आयोजक को प्रशासन से रैली निकालने की स्वीकृति लेना अनिवार्य है। स्वीकृति नहीं होने से थानाधिकारी ने आयोजकों से रैली की स्वीकृति दिखाने को कहा। किसी के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। ओम प्रकाश विश्नोई, पुलिस उपाधीक्षक, शाहपुरा

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *