सीएचसी-पीएचसी में चिकित्सकों और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था के निर्देश

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने संयुक्त निदेशक एवं CMHO को सीएचसी एवं पीएचसी पर समुचित चिकित्सक व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं ग्रामीण महिलाओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। चिकित्सा मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों के सभी राजकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए मूलभूत व्यवस्थाओं, चिकित्सकीय सुविधाओं, आधुनिक तकनीक की मशीनों की उपयोगिता, एम्बुलेंस एवं अन्य स्टाफ की
उपलब्धता एवं साफ-सफाई को
प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मरीज और उनके परिजनों को जांच, दवा, उपचार सहित ऑक्सीजन प्लांट्स, बायो मेडिकल वेस्ट संबंधित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। अस्पताल के विभिन्न विभागों में जांच एवं उपचार के लिए महंगे उपकरण उपलब्ध हैं, लेकिन मानव संसाधन की कमी के चलते उनका पूरा उपयोग नहीं हो पाने से रोगियों को इंतजार करना पड़ता है। इसके लिए चिकित्सा मंत्री ने आवश्यक मानव संसाधन के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए।