राज्यपाल गुरुवार को  शाहपुरा में, सेमिनार में करेंगे शिरकत

राज्यपाल गुरुवार को  शाहपुरा में, सेमिनार में करेंगे शिरकत
Spread the love

राज्यपाल गुरुवार को  शाहपुरा में। 

सेमिनार में करेंगे शिरकत

2 घंटे के अल्प प्रवास पर रुकेंगे।

कलक्टर व पुलिस अधीक्षक तैयारियों का लिया ने जायजा। 

अधिकारियों की बैठक ली दिए खास निर्देश। 

 शाहपुरा, 29 जनवरी। राज्यपाल हरिभाऊ बांगडे गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शाहपुरा आयेंगे। राज्यपाल यहां वैश्विक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली,अंतर्दृष्टि और नवाचार विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत करेंगे। बांगडे का 2 में घंटे शाहपुरा में रहने का कार्यक्रम है। उसके बाद जयपुर रवाना होंगे।

      राज्यपाल का दौरा फाइनल होते ही बुधवार को पुलिस व प्रशासन तैयारियों में जुट गया। कलक्टर नमित

मेहता और पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने

शाहपुरा पहुंच कर राज्यपाल बागड़े तैयारी बैठक ली। उसके बाद कार्यक्रम स्थल

मणिहार कॉटेज व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए अस्थायी हेलीपैड निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया।

जानकारी के अनुसार राज्यपाल बागड़े हेलीकॉप्टर से जयपुर से सुबह 11 बजे प्रस्थान करेंगे। 11.45 बजे शाहपुरा हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि स्वागत करेंगे। बागड़े दोपहर 12 बजे मणिहार कॉटेज पहुंचेंगे। यहां वैश्विक संदर्भ में भारतीय ज्ञान प्रणाली, अंतर्दृष्टि और नवाचार’ विषय पर सेमिनार में 

भाग लेंगे। दोपहर 1.50 बजे जयपुर रवाना होंगे। दौरे को देखते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने हैलीपेड व मणिहार कॉटेज का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, मंच, आगंतुकों के रजिस्ट्रेशन व बैठक व्यवस्था, पार्किंग स्थल, माइक सिस्टम की जानकारी ली। कलक्टर ने आयोजकों को समस्त तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। कार्यवाहक एडीएम राजकेश मीणा, उपखंड अधिकारी भरत मीणा, प्रताप सिंह बारहठ महाविद्यालय प्राचार्य पुष्कर राज मीणा आदि

मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य पुष्करराज मीणा

ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार में देशभर से 500 से ज्यादा शिक्षाविद भाग लेंगे। दो दिनों में विभिन्न सत्र होंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *