जिला संघर्ष की गाथाओ को हमेशा याद किया जायेगा और सुनाया जायेगा।

जिला संघर्ष की गाथाओ को हमेशा याद किया जायेगा और सुनाया जायेगा।
Spread the love

जिला बचाओ आंदोलन का 33 दिन ।
आचार्य समाज बैठा धरने पर।
श्याम समिति ने सहर्ष कर रहे लोगों को हार पहनाकर किया स्वागत।

शाहपुरा , 3 फरवरी। शाहपुरा जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सोमवार को आचार्य समाज के लोगों ने समाज अध्यक्ष रामावतार आचार्य के तत्वाधान में कालिंजरी गेट, त्रिमूर्ति सर्किल व विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंची । उपखंड अधिकारी भारत जय राम मीणा को राज्यपाल का नाम ज्ञापन दिया।
बाद में उपखंड कार्यालय के बाहर आचार्य समाज के कन्हैयालाल आचार्य, महावीर आचार्य, घीसा लाल, आचार्य शंभू लाल आचार्य दुर्गा लाल आचार्य रणजीत, राम गोपाल, भोलू राम, संजय, रामेश्वर, अनुराग, बाबूलाल आचार्य सहित कई लोग धरने पर बैठते हुए ने कहा कि शाहपुरा जिले के गठन की प्रक्रिया को जानबूझकर बाधित किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता में असंतोष है। ऐतिहासिक रूप से यह क्षेत्र प्रशासनिक और भौगोलिक रूप से जिला बनने के सभी मानकों को पूरा करता है। राज्यपाल इस विषय में शीघ्र संज्ञान लें और शाहपुरा जिले के गठन की घोषणा को लागू करावे।

सहर्ष करने वालो की गाथाओ को हमेशा याद किया जायेगा और सुनाया जायेगा: शाहपुरा श्याम सेवा समिति के कई सदस्य सोमवार को धरना स्थल पहुंचे और संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक राम प्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, अशोक भारद्वाज, रामेश्वर सोलंकी, रामस्वरूप खटीक, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, अविनाश शर्मा, नमन ओझा सहित कई सदस्यों को पुष्पहार पहना कर स्वागत करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शाहपुरा को जिला बनाने की घोषणा की और वर्तमान सरकार ने जिले का दर्जा छीनकर क्षेत्र की जनता से छलावा किया। जबकि यह क्षेत्र भौगोलिक, ऐतिहासिक एवं सामाजिक दृष्टि से एक अलग जिले के रूप में पूरी तरह योग्य है। समिति सदस्यों ने कहा कि शाहपुरा पुनः जिले का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष समिति के सैंकड़ों सदस्य एक माह से अपना कामकाज, व्यवसाय छोड़ आंदोलन का हिस्सा बने हुए है। ऐसे संघर्ष कर रहे लोगों का क्षेत्रवासियों सहित शाहपुरा श्याम सेवा समिति ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले बचाने के लिए संघर्ष करने वाले संघर्षकार्यों की गाथाओ को हमेशा याद किया जायेगा और सुनाया जायेगा। समिति सदस्यों ने अध्यक्ष राजौरा को आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
अभिभाषक संस्था के सह सचिव मुंडेतिया ने बताया कि सामाजिक संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहे हैं। मीणा समाज और अरनियाघोडा ग्राम पंचायत के लोगों ने आज शाहपुरा पहुंच कर संघर्ष समिति को समर्थन पत्र सौंपा।
4फरवरी को नामदेव छीपा समाज शाहपुरा के सदस्य धरने पर बैठेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *