ईमित्र संचालको ने कामकाज बंद रखा।रैली निकाल कर धरने पर बैठे

ईमित्र संचालको ने कामकाज बंद रखा।रैली निकाल कर धरने पर बैठे
Spread the love

शाहपुरा जिला बचो आंदोलन

मुस्लिम छीपा समाज ने दिया समर्थन

शाहपुरा 8 फरवरी । पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नवगठित शाहपुरा जिले को वर्तमानसरकार ने मात्र 17 माह बाद ही स्वरचित मापदंडो पर खरा नहीं उतरने पर जिले को वापस हटाया जाने के असंवैधानिक और जनविरोधी निर्णय के विरोध में शाहपुरा अभिभाषक संस्था की पहल से शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के

तत्वधान में 38 दिनों से चल रहे आंदोलन के तहत

शनिवार को क्षेत्र के सभी मित्र संचालको ने

अपने व्यवसाय बंद रखें। रैली निकालते हुए ई मित्र

संचालक उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे और सरकार

विरोधी नारे लगाते हुए मित्र संचालक अध्यक्ष राजेश

गगरानी,  ग्रामीण अध्यक्ष सीताराम कुमावत की अगुवाई में राजेंद्र लक्ष्कार, अभिषेक शर्मा, इमरान खां , मगन माली, गोविंद प्रसाद चेचनी, रामप्रसाद धाकड़, लेखराज कुमावत, अशोक शर्मा, कमलेश रेगर, रामचरण लोढ़ा, कैलाश चंद्र कुमार रामकरण कुमावत, चेतन कोली, नरेश व्यास आदि उपखंड अधिकारी भरत जय राम

मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

धरने पर बैठे से पुर पूर्व संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा

लाल राजोरा संयोजक राम सा जाट रामप्रसाद जाट

अन्य सदस्यों ने धन्य पर बैठने वाले को माला पहनाकर

स्वागत किया

मुस्लिम छीपा समाज ने दिया समर्थन :  समिति महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि शनिवार को मुस्लिम छीपा समाज के हाजी शमसुद्दीन भाटी हाजी, उस्मान छीपा मोहम्मद आदि लोग रैली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे और समिति के पदाधिकारी को अपना समर्थन देते हुए जिला के पुनः बहाली की मुहिम में शामिल होने इच्छा जताईरविवार को सोशियल एजुकेशन वेलफेयर अवेयरनेस ट्रस्ट शाहपुरा के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *