शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का शाहपुरा में रोड शो।

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का शाहपुरा में रोड शो।
Spread the love

स्वागत सम्मान में उमड़ पड़ा जन सैलाब।

संघर्ष समिति के युवाओं का बढ़ाया हौसला कहा। आंदोलन जारी रहे कामयाबी जरूर मिलेगी – भाटी

शाहपुरा, 8 फरवरी।  बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का शनिवार को शाहपुरा में क्लिंजरिगेट से रोड शो हुआ। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ बालिका महाविद्यालय के सामने पहुंचा। भाटी का मार्ग में सैकड़ो लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। उनके स्वागत करने को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

    उल्लेखनीय है कि भाटी अपने मित्र शाहपुरा  के सवाई राम के एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। 

इस दौरान भाटी शाहपुरा के त्रिमूर्ति सर्किल पर पहुंचे।  जहां अमर शहीद केसर सिंह, प्रताप सिंह वो जोरावर सिंह बारहट प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।  बाद में भाटी नगर के केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर महाराणा प्रताप प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

 भाटी के सम्मान में नगरवासियों ने तथा स्थानीय राजपूत समाज के सदस्यों ने 51 किलो के फूलों का हार पहना कर  स्वागत करते हुए शाहपुरा के राज चिन्ह का एक छाया चित्र भेंट किया।  

आंदोलन जारी रखें संघर्ष करते रहें एक न एक दिन कामयाबी हासिल होगी: शाहपुरा  जिले की बहाली को लेकर भाटी ने शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के लोगों से मुलाकात करते हुए युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए उत्साहवर्धन करते हुए ऐलान किया कि आप आंदोलन जारी रखें, संघर्ष करते रहें एक न एक दिन आपको कामयाबी हासिल होगी। एक माह से भी अधिक समय से आप संघर्षरत है आपके जज्बे को में नमन करता हूं। इस पर लोग जय घोष करने लगे। 

गुलाबपुरा से आते हुए भाटी का कोठिया, अरवड सांगरिया चौराहे, पनोतिया राजा एस कनेछन चौराहा, अरनिया घोड़ा आदि गांव के ग्रामीणों ने भी भाटी को जगह जगह रोक कर स्वागत किया। 

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *