शहीदों का सम्मान हमारी राष्ट्रीय धरोहर को बचाए रखने के समान है : रावत

शहीदों का सम्मान हमारी राष्ट्रीय धरोहर को बचाए रखने के समान है : रावत
Spread the love

अजमेर (आवाज़ राजस्थान की ) राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ग्राम अमरपुरा में शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की मूर्ति का राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर एवम् परिजनो सहित ससम्मान जवानों की सलामी के साथ विधिवत रूप से अनावरण किया, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की | रावत ने अपनी विधायक निधि की राशि रुपए 14.30 लाख से क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के स्मारक निर्माण एवं विकास कार्य करवा कर सदैव दिया सम्मान , रविवार को राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहीद के परिजनों के साथ ग्राम अमरपुरा में शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की मूर्ति का अनावरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने शहीद के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को सराहा। शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की वीरता और देश के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। मंत्री रावत ने कहा, “हमारे देश की रक्षा में अपनी जान की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते। शहीद हनुमानराम जाट का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उनका साहस और वीरता हम सभी के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेगा।” मंत्री रावत ने इस मौके पर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसमें ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद हनुमान राम जाट की मूर्ति के अनावरण को ऐतिहासिक दिन बताया।

यह कार्यक्रम शहीद के परिवारजनों सहित सम्पूर्ण ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया गया था। रावत ने शहीद के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। रावत ने अवगत कराया कि विधायक मद से क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के स्मारक निर्माण व विकास कार्यों हेतु राशि रुपए14.30 लाख के कार्य भी करवाए करवा कर सम्मान प्रदान किया गया है। जिनमे शहीद स्मारक एवं चारदिवारी निर्माण, तित्यारी, राशि 3, लाख, शहीद स्मारक निर्माण, चक पींगलोद, राशि 4 लाख, रा.प्रा.वि.मल्लाली की ढाणी का नामकरण कराई गई शहीद मोब सिंह रा.प्रा.वि. मल्लाली की ढाणी, बडलिया में मरम्मत, राशि 1 लाख, शहीद स्मारक एवं चारदिवारी निर्माण, लेसवा, राशि 3 लाख, शहीद दीपेन्द्र सिंह स्मारक निर्माण, लेसवा, राशि 3.30 लाख के कार्य प्रमुख है। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले करकेडी पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री रावत का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। सुरेश सिंह रावत जिंदाबाद के नारों की गूंज से माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

कार्यक्रम में रामचंद्र थाकन, सुभाष चौधरी, राजेंद्र ओझा, मूलचंद रायका, रणजीत सामरिया, रामदेव सोऊ, राजेंद्र अजमेरा, मनमोहन सिंह, लिखमाराम नैन, शंकर लामरोड़, पूनम जादम, भागीरथ टेलर, घासीराम रायका, जनप्रतिनिधिगण, बीजेपी कार्यकर्ता सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी उपस्थित थे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *