इंश्योरेन्स कर्मचारियों की मेहनत से ही कई लोगों को सुरक्षा और भविष्य की चिंता कम हो पाती है : रावत

इंश्योरेन्स कर्मचारियों की मेहनत से ही कई लोगों को सुरक्षा और भविष्य की चिंता कम हो पाती है : रावत
Spread the love

अजमेर | जे एल एन मेडिकल कॉलेज अजमेर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार में रविवार को ‘नेशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ इंश्योरेन्स वर्कर्स’ द्वारा आयोजित 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेन्स 2025 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के स्पीकर वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर संगठन द्वारा अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मंत्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में इंश्योरेंस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंश्योरेन्स कर्मचारियों की मेहनत से ही कई लोगों को सुरक्षा और भविष्य की चिंता कम हो पाती है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि राज्य सरकार अपने विभिन्न प्रभागों के माध्यम से इंश्योरेंस कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने पर काम कर रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

रावत ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य और देशभर के इंश्योरेन्स कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म साबित हुआ, जिसमें उनके हितों की रक्षा और उनके कार्यक्षेत्र की बेहतरी के लिए कई विचार मंथन किए गए। राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने से देश के आम जनों को भी इंश्योरेंस की महत्त्वता के बारे में और अधिक जानकारी और जागृति होगी।

कॉन्फ्रेन्स में देशभर से आए विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर इंश्योरेन्स उद्योग की चुनौतियों, भविष्य की योजनाओं और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई।

कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ इंश्योरेन्स वर्कर्स के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों ने एक दूसरे से अनुभव साझा किए और आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *