राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पंच गौरव से सम्बन्धित कार्यों के विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने पंच गौरव के लिए प्राप्त प्रस्तावों के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया।जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि

Spread the love

पंच गौरव के प्रस्तावों को जिला स्तर से अनुमोदन पश्चात राज्य सरकार को किया जाएगा प्रेषित
पंच गौरव पर स्थानीय स्तर पर शुरू करे प्रयास- जिला कलक्टर लोक बन्धु
अजमेर,17 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पंच गौरव से सम्बन्धित कार्यों के विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों पर जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर चर्चा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने पंच गौरव के लिए प्राप्त प्रस्तावों के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया।
जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिले के विशिष्ठ पहचान वाले प्रतीकों का चुनाव कर पंच गौरव के माध्यम से वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसके अन्तर्गत जिले में फसल के रूप में गुलाब, पेड़ के रूप में नीम, उत्पाद के रूप में ग्रेनाइट एवं मार्बल, पर्यटन स्थल के रूप में पुष्कर तथा खेल के रूप में कब्बडी को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा तैयार किए गए प्रस्तावों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा अनुमोदन के पश्चात प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि कब्बडी को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है । जिले की प्रतिभाओं के चयन के लिए ग्राम पंचायत , पंचायत समिति एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर वरीयता अनुसार एवं बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभाओं को तराशने के लिए एकेडमी में आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था प्रस्तावित है। जिला खेल अधिकारी को ग्राम स्तर पर खेल के लिए आवश्यक संसाधन जैसे मेट्स की उपलब्धता स्थानीय फंड्स एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुनिश्चित करने एवं कार्ययोजना अनुसार कबड्डी की प्रतिभाओं का चयन करने का कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में पेड़ के रूप में नीम का चयन किया गया है। आगामी मानसून में नीम का अधिकतम रोपण सुनिश्चित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों एवं भूमि पर नीम का सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। पौधारोपण के पश्चात उसके पेड़ बनने तक सार संभाल भी सुनिश्चित की जाएगी। यह कार्य अन्य विभागों एवं योजनाओं के साथ कन्वर्जन्स करके करवाया जाएगा । बोटेनिकल गार्डन में भी नीम जोन बनाना प्रस्तावित है
जिले में गुलाब की फसल को प्रोत्साहित करने की योजना है। गुलाब के बुवाई क्षेत्रफल को बढ़ाने के लिए किसानों के साथ गतिविधियां आयोजित होगी। गुलाब के उत्पादों को आगे बढ़ाने के सम्बन्ध में कृषक उत्पादक संघ (एफपीओ) के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा की गई। गुलाब की मूल्य श्रृंखला मॉडल पर उत्पादन से लेकर बाजार तक कृषकों का सहयोग किया जाएगा । इसके लिए क्रियान्वयन एजेंसी का चयन करना प्रस्तावित है ।
उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र प्रबंधक को कॉफी टेबल बुक एवं पंच गौरव पुस्तिका की सामग्री का चयन कर प्रकाशित करवाने के निर्देश दिए। किशनगढ़ मार्बल मंडी के प्रवेश पर मार्बल एसोसिएशन एवं नगर परिषद के साथ समन्वय कर प्रदर्शनीय प्रवेश द्वार के लिए स्थान चिन्हित करने को निर्देशित किया। मार्बल एवं ग्रेनाइट को विशिष्ठ उत्पाद के रूप में स्थापित करने के लिए हितधारकों के साथ चर्चा की जाएगी। इनसे विभिन्न सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। हितधारकों एवं उत्पादों का डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। सम्पूर्ण मार्बल उद्यम का प्रतिनिधित्व करने वाली सामग्री की ईआईसी सुनिश्चित करने के लिए हितधारकों का सहयोग लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुष्कर का विकास विशेष पर्यटक स्थल के रूप में किया जाएगा। पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विकास कार्यों का चिहिनकरण किया गया है । इसके लिए पूर्व बजट में ब्रह्मा कॉरिडोर का निर्माण एवं नगर परिषद पुष्कर के साथ विकास कार्यों , घाट पर स्वच्छता , चेंजिंग कक्ष , रंग रोगन ,समुचित रोशनी सहित संपूर्ण घाट परिसर का सौन्दर्यीकरण प्रस्तावित है ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वन्दना खोरवाल सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *