कोर्ट के मुंशी बैठे धरने पर।

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।

शाहपुरा, 17 फरवरी। जिले की पुनः बहाली की मांग को लेकर विगत डेढ़ माह से जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत सोमवार को मुंशी एसोसिएशन न्यायालय शाहपुरा के सदस्य रैली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचे। जिले को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मुंशी रामचंद्र नायक, अभय गुर्जर, सांवरलाल खारोल, कैलाश कहार, विजय नायक, रोहित शर्मा, राधेश्याम वैष्णव सहित कई सदस्य धरने पर बैठे।
इससे पूर्व धरने पर बैठे सदस्यों ने जिला बचाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा, संयोजक रामप्रसाद जाट, महासचिव कमलेश मुंडेतिया, रामेश्वर सोलंकी, संदीप जीनगर, प्रवीण कुमार पारीक, सत्यनारायण पाठक आदि सदस्यों की अगुवाई में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम शाहपुरा जिला बहाल करने का ज्ञापन दिया। संस्था उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा शरीफ मोहम्मद नमन ओझा रमेशचंद्र मालू, राजेंद्र बोहरा आदि उपस्थित है। मुंडेतिया ने बताया कि मंगलवार को जीनगर समाज शाहपुरा रैली निकालकर क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे।