Rajasthan Budget 2025: पत्नी के साथ खरीदी प्रॉपर्टी सस्ती होगी, स्टांप ड्यूटी में छूट का ऐलान, अग्निवीर के लिए आरक्षण, यहां पढ़ें राजस्थान बजट के बडे़ ऐलान

Important Announcement On Rajasthan Budget 2025-26 : राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। यह भजनलाल शर्मा सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है, जिससे प्रदेश के हर वर्ग को बड़ी उम्मीदें थीं। वित्त मंत्री ने इस बजट को “सबके लिए, सब कुछ देने वाला बजट” करार दिया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में यह बजट राजस्थान के विकास को नई दिशा देगा।
🔹 बजट की मुख्य घोषणाएं:
1️⃣ नए जिलों को 1,000 करोड़ का फंड
राज्य सरकार ने 8 नए जिलों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही, हर पंचायत में ‘अटल ज्ञान केंद्र’ बनाने की योजना है, जिससे डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। हर विधायक को लैपटॉप भी दिया जाएगा।
2️⃣ 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली
गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की गई। साथ ही, 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5,000 नए कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे। सोलर पैनल योजना के तहत सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाएंगे।
3️⃣ किसानों के लिए राहत
✔ 30 लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का कृषि ऋण मिलेगा।
✔ दीर्घकालीन फसली कर्जों पर 5% ब्याज अनुदान दिया जाएगा।
✔ 2500 ग्राम पंचायतों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां (GSS) खोली जाएंगी।
✔ 8 नए जिलों में क्रय-विक्रय सहकारी संघ (KVSA) की स्थापना होगी।
4️⃣ 1.25 लाख सरकारी भर्तियां
✔ युवाओं के लिए 1.25 लाख सरकारी नौकरियां निकाली जाएंगी।
✔ निजी क्षेत्र में 1.50 लाख नौकरियां देने की योजना।
✔ रोजगार मेलों और कैंपस इंटरव्यू का आयोजन होगा।
5️⃣ पुलिस विभाग में 3500 नई भर्तियां
✔ स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए 3500 नए पद सृजित होंगे।
✔ जयपुर में “साइबर कंट्रोल एंड वॉर रूम” के लिए 350 करोड़ रुपये का प्रावधान।
6️⃣ राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
✔ 9 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा।
✔ जयपुर मेट्रो के नए फेज की शुरुआत होगी।
✔ 15 शहरों में रिंग रोड का निर्माण होगा।
7️⃣ अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण
✔ राजस्थान पुलिस, जेल विभाग और वन विभाग में अग्निवीरों को आरक्षण मिलेगा।
✔ फायर सर्विसेज में भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
8️⃣ पेयजल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
✔ जल संकट से निपटने के लिए 1,050 टेक्निकल पदों पर भर्ती होगी।
✔ अगले साल तक 1,500 नए हैंडपंप और 1,000 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे।
✔ खाद्य सुरक्षा योजना में 10 लाख नए परिवार जोड़े जाएंगे।
9️⃣ शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार
✔ “अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्स्टीट्यूशनल स्टडीज एंड रिसर्च” की स्थापना होगी।
✔ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में “विधायक जनसुनवाई केंद्र” बनाए जाएंगे।
✔ हर विधायक को लैपटॉप मिलेगा।
🔟 मंदिरों और पुजारियों के लिए बड़ी सौगात
✔ भोग राशि बढ़ाकर 3,000 रुपये की गई।
✔ पुजारियों का मानदेय बढ़ाकर 7,000 रुपये कर दिया गया।
✔ जयपुर में “गोविंद देवजी कला महोत्सव” के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान।
1️⃣1️⃣ सरपंचों का बढ़ा मानदेय
✔ पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों के मानदेय में 10% की वृद्धि की गई।
1️⃣2️⃣ ग्रीन बजट के लिए 27,854 करोड़ रुपये
✔ पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के लिए सरकार ने 27,854 करोड़ रुपये का ग्रीन बजट आवंटित किया।