महल परिसर में पानी की टंकी निर्माण को लेकर निकाली रैली, किया प्रदर्शन।

महल परिसर में पानी की टंकी निर्माण को लेकर निकाली रैली, किया प्रदर्शन।
Spread the love


ज्ञापन देकर टंकी निर्माण करने की मांग।
कहा नई टंकी से टेल तक पहुंच पाएगा पानी।

शाहपुरा,7मार्च। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नगर में महलों के चौक परिसर के रानी महल के कोने में चार लाख लीटर की क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। टंकी निर्माण को लेकर कुछ समय से चल रहे विवाद को लेकर नगरवासियों ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को टंकी निर्माण करवाने के समर्थन ने रैली निकलते हुए उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंच प्रदर्शन कर एसडीएम भरत जयप्रकाश मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी की अगुवाई में पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, डॉ मोहम्मद इसाक खां, मदन सर्वा, अधिवक्ता राम प्रसाद चौधरी, नमन ओझा,
अनिल शर्मा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मधु देवी पांडिक, मुकेश शुक्ला आदि नागरिकों ने एसडीएम मीणा दिए ज्ञापन में बताया कि कुछ व्यक्ति सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर अधिकारियों, टंकी निर्माण एजेंसी को भ्रमित करवा बार बार निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है।
नगर सभापति सोनी ने बताया कि वर्षों से वीरान पड़े हुए रानी महल के एक कोने में टंकी का निर्माण किया जा रहा है क्योंकि परकोटे के अंदर करीब 40 फीसदी आबादी निवास करती है जिनकी दैनिक जल की आवश्यकता को पूर्ति करने के लिए यह टंकी बनाई जा रही है क्योंकि महलों के बाहर बनी हुई पुरानी टंकी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। नई टंकी का स्थान शाहपुरा में ऊंचाई पर है जिसकी वजह से टेल तक पानी पहुंचाना संभव हो पाएगा। शाहपुरा के पूर्व जिला कलक्टर ने इंजीनियरों की तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर जलदाय विभाग की ज्यादा भराव क्षमता की नई टंकी निर्माण के लिए चयनित स्थान की स्वीकृति प्रदान की। जिसके बाद भी कुछ लोग निर्माण कार्य में अड़ंगा लगा रहे हैं । इस दौरान कई नागरिक उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *