भीलवाड़ा: फूलिया कलां, खजूरी और शंभूगढ़ बनेंगी नई पंचायत समितियां, 124 नई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित

भीलवाड़ा (आशीष पाराशर , देव कृष्णराज पाराशर ) : पंचायती राज पुनर्गठन के तहत भीलवाड़ा जिले में प्रशासनिक बदलाव की बड़ी तैयारी हो रही है। जिले की मौजूदा 14 पंचायत समितियों में से 5 और 380 ग्राम पंचायतों में से करीब 28 प्रतिशत यानी 105 का भूगोल अब बदल जाएगा। इसके तहत जिले में तीन नई पंचायत समितियां—फूलिया कलां, खजूरी और शंभूगढ़—स्थापित की जाएंगी। इन नई पंचायत समितियों के गठन के लिए मौजूदा पंचायत समितियों का पुनर्गठन किया जा रहा है।
नई पंचायत समितियों का विवरण
- फूलिया कलां: शाहपुरा पंचायत समिति से अलग होकर बनी इस नई पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
- खजूरी: जहाजपुर पंचायत समिति से अलग होकर नवसृजित इस पंचायत समिति में 27 ग्राम पंचायतें आएंगी।
- शंभूगढ़: आसींद पंचायत समिति से अलग होकर बनने वाली इस पंचायत समिति में 25 ग्राम पंचायतें होंगी।
पुनर्गठन और परिसीमन प्रक्रिया
जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने सोमवार को जिला स्तर पर तैयार प्रस्ताव का प्रारूप जारी कर दिया। इस पुनर्गठन को लेकर आमजन से 6 मई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्तियां संबंधित एसडीएम, तहसीलदार या कलेक्टर कार्यालय में जमा की जा सकेंगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, ग्राम पंचायतों के लिए 2011 की जनगणना के आधार पर न्यूनतम 2,550 और अधिकतम 5,500 आबादी का मापदंड तय किया गया है।
124 नई ग्राम पंचायतें प्रस्तावित
पुनर्गठन के तहत जिले में 124 नई ग्राम पंचायतें बनाई जाएंगी। सबसे अधिक 14 नई ग्राम पंचायतें कोटड़ी में प्रस्तावित हैं। वहीं, नई पंचायत समितियों में फूलिया कलां में 6, शंभूगढ़ में 8 और खजूरी में 9 नई ग्राम पंचायतें शामिल होंगी। कलेक्टर ने पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन के दो अलग-अलग प्रारूपों के साथ नोटिस जारी की है, ताकि जनता 6 मई तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सके।
पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों की सूची
- पंचायत समिति फूलिया कलां (25 ग्राम पंचायतें): फूलिया कलां, बावड़ी, ईटड़िया, अरवड़, सांगरिया, खेड़ा हेतम, सणगारी, धनोप, रलायता, देवरिया, हुकुमपुरा, डोहरिया, कनेछन कलां, कनेछन खुर्द, बासेड़ा, बालापुरा, कोठिया, नई राज्यास, तस्वारिया बांसा, बड़ला तस्वारिया का, पनोतिया, खामोर, बच्छखेड़ा, बिलिया, देवपुरी।
- पंचायत समिति शाहपुरा (25 ग्राम पंचायतें): रहड़, माताजी का खेड़ा, कादीसहना, लसाड़िया, डाबला चांदा, अरनिया घोड़ा, सांखलिया, तहनाल, बोरड़ा, रूपपुरा, करमड़ास, ईंटमारिया, ढीकोला, आरणी, मिंडोलिया, डाबला कचरा, अरनिया रासा, आमली कलां, गिरड़िया, भोजपुर, लूलांस, फूलिया खुर्द, दौलतपुरा, प्रतापपुरा, सेमलिया।
- पंचायत समिति खजूरी (27 ग्राम पंचायतें): खजूरी, किशनगढ़, आमल्दा, आमल्दा द्वितीय, बांकरा, अमरगढ़, मनोहरपुरा, भगुनगर, टीटोड़ा जागीर, पीपलूंद, बेई, गुढ़ा, उलेला, शक्करगढ़, बरोदा, बिलेठा, धौड़, मानपुरा, हंसेड़ा, शृंगार चंवरी, फतेहपुर, लाल का खेड़ा, नाथूण, बागुदार, काबरी, भरणी कलां, खैरुणा।
- पंचायत समिति जहाजपुर (33 ग्राम पंचायतें): कुराड़िया, धांधोला, रामनगर कालाभाटा, धुंवाला, गांगीथला, अमरवासी, ईटूंदा, लुहारीकलां, लुहारीकलां द्वितीय, गाडोली, ऊंचा, कुंचलवाड़ा कलां, टीकड़, पंडेर, रावतखेड़ा, बिहाड़ा, गंधेर, टीठोड़ी, जामोली, रोपां, फलासिया, सरसिया चारणान, बावड़ी, रूणिया बरड़ा, बिजेठा गुढ़ा, खेमा का खेड़ा, हनुमाननगर, जालमपुरा, जीरा, कंजर कॉलोनी, टीठोड़ा माफी, इंदोकिया गुलाबपुरा, सरसिया।
- पंचायत समिति शंभूगढ़ (25 ग्राम पंचायतें): शंभूगढ़, आमेसर, बरसणी, गांगलास, ईरास, कालियास, मालासेरी, मोतीपुर, परासोली, रूपपुरा (ब), जोधड़ास, दूल्हेपुरा, रामपुरिया, धौंली, बालापुरा, हताण, मोटरास, आकड़सादा, जगपुरा, संग्रामगढ़, बारणी, दांतड़ा, फलामादा, सोडार, ऊंखलिया।