आंदोलन के तीन माह बाद विधायक की एंट्री।

आंदोलन के तीन माह बाद विधायक की एंट्री।
Spread the love

शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन।
आंदोलन के तीन माह बाद विधायक की एंट्री।
क्या शाहपुरा आंदोलन पहुंचा अंतिम पड़ाव पर?
आंदोलन में नया ट्विस्ट: विधायक के खेमे में आंदोलनकारी, जनता हैरान, बना संशय, अफवाहों का बाजार गर्म।
मापदंड पूरा करेंगे अबकी बार बनेगा पूर्ण जिला – विधायक
शाहपुरा 12 अप्रैल।
जिले की बहाली की मांग को लेकर तीन माह से जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के बीच शनिवार को एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में क्षेत्रीय विधायक लाला राम बैरवा भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धरना स्थल पर पहुंचे।

विधायक को देख चौंके आंदोलनकारी: विधायक की अचानक उपस्थिति से कई आंदोलनकारी आश्चर्यचकित रह गए। खासकर तब जब कुछ समय पूर्व कई आंदोलनकारियों को विधायक के खेमे में सक्रिय देखा गया था, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इससे आंदोलन की निष्पक्षता को लेकर भी शाहपुरवासीओ के मन मस्तिष्क में कई सवाल उठ रहे है।

विधायक का दावा: बैरवा ने मंच पर खड़े होकर कहा कि जनता ने भारी मतों से जिताया, विधायक बनाया। मैं आपकी भावनाओ का सम्मान करता हूं। तीन माह के बीच संवाद की कमी के कारण कुछ भ्रांतियां फैली। सभी को साथ लेकर चलेंगे। आपका मेरा मन, रास्ता, लक्ष्य समान है। जिला बनने के मापदंडों को हम पूरा करेंगे। अबकी बार जब भी सरकार नए जिले बनाएगी आपके सहयोग से सरकार से मांग कर पुनः जिले का दर्जा दिलायेंगे। उन्होंने आंदोलनकारियों से एकजुटता बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि हम सब का प्रयास अब रंग लाएगा।

जनता में संशय: आंदोलन खत्म या जारी?:- विधायक बैरवा के आश्वासन के बाद यह चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि क्या अब आंदोलन समाप्त हो जाएगा, यह अंतिम पड़ाव पर है। जनता दो धड़ों में बंटी नजर आ रही है। एक पक्ष(आमजन, भाजपा समर्थित लोग) इसे सकारात्मक पहल मान रहा है, जबकि दूसरा इसे आंदोलन को कमजोर करने की रणनीति बता रहा है।

विधायक का किया स्वागत: मंच पर पहुंचने पर संघर्ष समिति अध्यक्ष राजौरा ने बैरवा को माला पहना कर स्वागत किया। बैरवा ने जिले की मांग कर रहे सभी आंदोलनकारियों का आभार जताया।

संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजौरा ने कहा कि विधायक के आने से आंदोलन स्थगित होने की अब अफवाह है। जिला नहीं बनने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिन्हें लाभ लेना था वहीं लाभार्थी समिति छोड़ कर गए। जनता जिले को बनने की मांग पर अडिग है।
इस दौरान राम प्रसाद जाट, कमलेश मुंडेतिया, गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत, अनिल शर्मा, नमन ओझा, अंकित शर्मा, चंद्र प्रकाश राजोरा, मोहम्मद शरीफ, ताज मोहम्मद, आशीष भारद्वाज, दीपक मीणा, कुलदीप सिंह यादव, सूर्य प्रकाश ओझा,अविनाश शर्मा, सुरेश घूसर, राजेंद्र बोहरा, उदय लाल बेरवा, हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा, सत्यनारायण पाठक, रवि शंकर उपाध्याय, धनराज जीनगर, किशन कहार, मदनलाल कंडारा, नजीर मोहम्मद अभिषेक भेरूलाल तेली सुगन लाल बोहरा शंभू लाल चौधरी रमेश मालू शहाबुद्दीन पठान संजय गोड महादेव रेगर इमरान खान विनीत कुमार बुनकर राधेश्याम धोबी आदि समिति सदस्य एवं शहरवासी उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *