पुलिस पर निर्माणाधीन टंकी कार्य को रुकवाने का आरोप।




पुलिस पर निर्माणाधीन टंकी कार्य को रुकवाने का आरोप।
जनप्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन।
शाहपुरा 14 अप्रैल। नगर के बीच रियासतकालीन महल के एक भाग में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिक विभाग द्वारा निर्माणाधीन पेयजल टंकी निर्माण कार्य को पुलिस अधिकारी द्वारा सोमवार को रुकवाने के मामले ने तुल पकड़ लिया। इस दौरान गुस्साए कई वार्डो के जनप्रतिनिधि, पार्षद स्वराज सिंह शेखावत, पार्षद डॉ इसाक मोहम्मद, सिंचाई विभाग के पूर्व इंजीनियर शक्ति सिंह पडीहार गणगौर उत्सव समिति के सत्यनारायण पाठक, पूर्व राजस्व अधिकारी कैलाश वर्मा, पूर्व शिक्षा अधिकारी मानसिंह, युवा नेता पवन सुखवाल, भाजपा युवा मंडल के अध्यक्ष चीनू बैरागी, लाल चंद पाराशर, निखिल जीनगर, पूर्व जिला आयोजना समिति के सदस्य नरेश व्यास सहित दर्जनों लोग जमा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी करने लगे।
वार्ड पार्षद शेखावत ने बताया कि नगर के सबसे ऊंचाई वाले भू- भाग रानी महल के एक कोने में करीब 1.5 करोड रुपए की लागत से 4 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी का निर्माण लंबे समय से चल रहा है 50 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। पार्षद का आरोप था कि सोमवार को शाहपुरा पुलिस मौके पर पहुंच कर टंकी निर्माण कार्मिकों से काम बंद करने को कहा। जबकि यह कार्य जिला कलेक्टर के अनुशंसा से आवंटित जगह पर नियमानुसार किया जा रहा है। जिस पर एक संस्था द्वारा बेवजह जनहित के इस निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया जा रहा है जो शाहपुरा की आम जनता के हितों के खिलाफ है।
वार्ड पार्षद डॉक्टर इसाक खान कायमखानी ने बताया कि नगर की आधी से ज्यादा आबादी की पानी की आपूर्ति इसी टंकी के माध्यम से होनी है क्योंकि इस स्थान के बाहर बनी टंकी पूर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हो चुकी है अगर इस टंकी का निर्माण जल्दी नहीं हुआ तो शहर की आधी आबादी के हिसाब से गंभीर पेयजल संकट उत्पन्न हो जाएगा
वहीं सिंचाई विभाग के पूर्व इंजीनियर ठाकुर शक्ति सिंह पढिहार ने बताया कि अगर किसी को आपत्ति है निर्माण कार्य को आकर चेक कर सकता है लेकिन बेवजह जनहित के कार्य को रोकने का प्रयास नहीं करें अन्यथा जन आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है: आर्कियोलॉजी विभाग के एक पत्र को लेकर निर्माण स्थल का अवलोकन करने गए थे। काम रुकवाने नहीं गए। लोगों को गलत भ्रांतियां हो गई।
सुरेश चंद्र, थानाधिकारी, शाहपुरा।
ठेकेदार के कार्मिक का फोन आया था कि पुलिस ने काम रोकने का कहा है जबकि हमारे पास इस तरह का अभी तक कोई आगे से आदेश नहीं आया है। कार्य को वापस प्रारंभ किया गया है।
गौरव शर्मा, कनिष्ठ अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शाहपुरा ।