महर्षि पाराशर ऋषि जन्मोत्सव 28 को, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की

महर्षि पाराशर ऋषि जन्मोत्सव 28 को, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की
Spread the love

भीलवाड़ा। महर्षि पाराशर ऋषि जन्मोत्सव कार्यक्रम 28 अप्रैल को होगा आयोजित । कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए 14 अप्रैल को पाराशर भवन छात्रावास, छोटी पुलिया, सुभाष नगर में पाराशर समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।बैठक का शुभारंभ महर्षि पाराशर ऋषि एवं महर्षि वेदव्यास की पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं की उपस्थिति में एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
समिति के संयोजक के रूप में भवानी शंकर पाराशर (बिजोलिया) को नामित किया गया, एवं समाज के विभिन्न वरिष्ठ सदस्यों को आयोजन समिति का सदस्य बनाया गया समिति में रमेश पाराशर बांसवाड़ा, सुरेश पाराशर मनसा, बालकृष्ण पाराशर आमा, रमेश पाराशर (रूपाहेली), नानालाल पाराशर करेड़ा श्याम पाराशर टिकड, सत्यनारायण पाराशर (पारोली) ,ओम साईं राम, राजेंद्र पाराशर (अमरगढ़), कमल पाराशर कदवासा ,विश्वनाथ पाराशर, गोपाल पाराशर (कोटड़ी), संजय पाराशर (खामोर), सत्यदेव (धनोप) जगदीश पाराशर बर्तन वाले अरुण पाराशर फुलिया कला और पदम पाराशर को सदस्य नियुक्त किया गया।
समाज के मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार आशीष पाराशर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जन्मोत्सव से एक दिन पहले तथा आयोजन के मुख्य दिवस पर हवन-पूजन, शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग समितियां गठित की गईं और समाज के युवाओं एवं सदस्यों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।
बैठक के समापन पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एवं समाज की एकता व सहयोग की भावना की सराहना की गई।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *