सीएम भजनलाल शर्मा की राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर 5 बड़ी घोषणाएं : वर्दी-भत्ता बढ़ा, अब सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा

Rajasthan News । राजस्थान पुलिस के 76वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA), जयपुर में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिसके पश्चात सीएम ने सेरेमोनियल परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुलिसकर्मियों के हित में 5 बड़ी घोषणाएं करते हुए स्पष्ट किया कि सरकार पुलिस बल के आधुनिकीकरण और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पांच प्रमुख घोषणाएं:
- वर्दी भत्ता वृद्धि: कांस्टेबल से एएसआई स्तर तक के पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता ₹7000 से बढ़ाकर ₹8000 किया गया।
- मेस भत्ता में वृद्धि: पुलिस इंस्पेक्टर स्तर तक के अधिकारियों का मेस भत्ता ₹2400 से बढ़ाकर ₹2700 किया गया।
- निःशुल्क यात्रा सुविधा: अब पुलिसकर्मी रोडवेज की एक्सप्रेस के साथ-साथ सेमी डीलक्स बसों में भी निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।
- पुलिस आधुनिकीकरण फंड: पुलिस मॉर्डनाइजेशन व संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु ₹200 करोड़ का ‘पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ गठित किया जाएगा।
- लांगुरिया मानदेय में वृद्धि: पुलिस एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगुरिया कर्मियों के मानदेय में 10% की वृद्धि की घोषणा।
समारोह की झलकियाँ:
इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात RPA परिसर में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। वहीं शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड डिस्प्ले ने माहौल को जीवंत बना दिया।
क्यों मनाया जाता है राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस?
यह दिवस राज्य पुलिस बल की सेवाओं को सम्मानित करने और शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता को नमन करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह अवसर पुलिस विभाग को अपनी सेवाओं को और अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने का मंच प्रदान करता है।