राइजिंग राजस्थान पहल के तहत जीवन कौशल शिक्षा पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का दूसरा चरण सफलतापूर्वक सम्पन्न

अजमेर / पीसांगन। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत समग्र शिक्षा अजमेर एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में टीचर-लेड जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का द्वितीय चरण स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय, पीसांगन में आयोजित किया गया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु प्रशिक्षित करना था। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम सिंह गुर्जर, स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह एवं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के जिला प्रभारी सिद्धार्थ सिंह चौहान उपस्थित हुए।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर गोपाल प्रजापत और भगीरथ शर्मा ने किया, जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन अशोक कुमार ने संभाला। इस चरण में पीसांगन ब्लॉक के 20 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के 39 शिक्षकों ने हिस्सा लिया और उन्हें नई शिक्षा नीति के तहत जीवन कौशल शिक्षा की अवधारणा, उद्देश्य तथा क्रियान्वयन प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को स्टोरी बेस्ड करिकुलम को कक्षा में अपनाने की रणनीतियाँ सिखाई गईं। साथ ही स्कूल स्तरीय सतत निगरानी, डेटा संकलन तथा मॉनिटरिंग टूल्स पर भी चर्चा हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरोत्तम सिंह गुर्जर ने जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी।