पुलिस ने लौह पुरुष पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

पुलिस ने लौह पुरुष पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया
Spread the love

राष्ट्रीय एकता दिवस।
150वीं जयंती पर पुलिस का जोशपूर्ण आयोजन।
‘रन फॉर यूनिटी’ एएसपी, सीओ, सीआई अधिकारी भी दौड़े सड़कों पर।
पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया- एएसपी
शाहपुरा 31 अक्टूंबर 20225
। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए शाहपुरा पुलिस, आमनगरिकों ने उत्साह और देशभक्ति के साथ पटेल की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। पुलिस थाने से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक एकता का संदेश गूंजता रहा। इस मौके पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में पुलिस जवान, पुलिस मित्र, शांति समिति सदस्यों, स्थानीय युवा और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सड़कें दौड़ते कदमों और जोश भरे नारों से सराबोर हो उठीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश आर्य ने सर्किल अधिकारी ओम प्रकाश बिश्नोई और थाना अधिकारी सुरेश चंद्र की उपस्थिति के बीच पुलिस जवानों, उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में एएसपी आर्य ने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोया था। आज हम उनके सपने को साकार करने के लिए एकजुट हुए हैं। यह आयोजन न केवल पुलिस बल की फिटनेस को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और युवा जागरण का भी प्रतीक है। शपथ ग्रहण में सभी ने संकल्प लिया कि हम भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध रहेंगे तथा इसे सुदृढ़ बनाने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे। शपथ के बाद माहौल में देशभक्ति का जज्बा और बढ़ गया।
एएसपी, सीओ, सीआई अधिकारी भी दौड़े सड़कों पर:-;थाने के बाहर से हरी झंडी दिखाकर एएसपी ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को रवाना किया। एएसपी, सीओ, सीआई अधिकारी स्वयं भी राष्ट्रीय एकता दौड़ में शामिल हुए। पुलिस थाने से शुरू हुई दौड़ शहर के मुख्य मार्गों निकली। दौड़ते हुए जवानों को देख मार्गों में युवक, युवतियां व छोटे बच्चे भी उत्साह से दौड़ में शामिल होते हुए दौड़ते दिखे। तिरंगा हाथ में लिए दौड़ रहे लोगों ने एक भारत- श्रेष्ठ भारत, भारत माता की जय, वंदे मातरम, सरदार पटेल अमर रहें नारों से मार्ग गूंज उठे। आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज से माहौल को और भव्य बना दिया। थाने पर वापसी के बाद एएसपी आर्य ने सभी प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए प्रमाण पत्र दिए।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *