पुष्कर मेले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ली व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा पशुपालको, पर्यटकों और व्यापारियों ने की मंत्री रावत के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा

पुष्कर मेले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने ली व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा पशुपालको, पर्यटकों और व्यापारियों ने की मंत्री  रावत के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के दौरान जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने आज मेले परिसर का व्यापक भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ पशु मेले, हाट बाजार तथा श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों हेतु की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की।मंत्री रावत ने देशभर से आए पशु व्यापारियों द्वारा प्रदर्शित उन्नत नस्ल के घोड़े, भैंसें, गौ माताएं और ऊंटों को देखा तथा उनके रखरखाव, प्रशिक्षण एवं व्यापारिक गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए पशुपालको, पर्यटकों और व्यापारियों से संवाद करते हुए व्यवस्थाओं के प्रति उनके अनुभव पूछे, जिस पर सभी ने इस वर्ष की उत्कृष्ट, माकूल और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिए मंत्री रावत की सराहना की। व्यापारियों ने बताया कि रावत के निर्देशन में इस बार मेले में साफ-सफाई, पेयजल, रोशनी और यातायात प्रबंधन की व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक बेहतर हैं।व्यापारियों और स्थानीय हस्तशिल्पकारों का उत्साहवर्धन करते हुए मंत्री रावत ने मेले से खरीददारी भी की और सभी को प्रसन्नचित्त रहकर अपने उत्पादों की बिक्री करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला केवल व्यापार का नहीं, बल्कि राजस्थान की लोक संस्कृति और परंपरा का जीवंत प्रतीक है।इसी के साथ मंत्री रावत ने देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे साधु महात्माओ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।मंत्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यापारियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सहजता और त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यातायात व्यवस्था, कानून-व्यवस्था एवं स्वच्छता बनाए रखने पर विशेष बल देते हुए कहा कि “मेले की सफलता तभी है जब हर आगंतुक यहां से प्रसन्नता और संतोष लेकर लौटे।”निवर्तमान अध्यक्ष कमल पाठक सहित जनप्रतिनिधिगण एवं पार्टी पदाधिकारीगण और प्रशासनिक अधिकारी मंत्री रावत के साथ रहे।

admin - awaz rajasthan ki

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *