ग्राम सेवा शिविर में बेटी जन्म उत्सव मनाया।

शिविर में गोद भराई कार्यक्रम।
शाहपुराब31 अक्टूबर 2025। ग्राम सेवा शिविर 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम पंचायत आमली कला में ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के दौरान बेटी जन्म उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें केक काटकर नवजात बालिकाओं को ड्रेस और बेबी किट वितरित किया गया। यह उत्सव हर्षोल्लास और आनंदपूर्ण वातावरण में मनाया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं सोनिया रेगर एवं सीमा जाट की गोधभराई की रस्म भी विधिवत संपन्न की गई। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक समन्वयक आईशा ख़ान ने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण तथा सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं से जुड़ने और अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर सरपंच सत्यनारायण मालू, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सत्यनारायण शर्मा, प्रकाश चंद्र स्वर्णकार, ब्लॉक समन्वयक आईशा ख़ान, सुपरवाइज़र पूजा मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोफिया बानू, रमा मालू, सरोज जोशी, तथा ग्राम साथिन प्रकाश टेलर सहित अनेक अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।