श्याम सेवा समिति का अनुकरणीय योगदान, गौवंश उपचार हेतु 55 हजार का सहयोग।

श्याम सेवा समिति का अनुकरणीय योगदान, गौवंश उपचार हेतु 55 हजार का सहयोग।
Spread the love

श्याम सेवा समिति का अनुकरणीय योगदान।
गौवंश उपचार हेतु जीवरक्षणम टीम को 55 हजार का सहयोग।
जीवरक्षणम टीम बचा रही सैकड़ों पशुओं, जानवरों की जाने।

24घंटे सेवा में रहती उपलब्ध।
टीम को एनिमल एंबुलेंस की दरकार।
शाहपुरा 31 अक्टूंबर 2025।
गौवंश संरक्षण की दिशा में समर्पित जीवरक्षणम टीम को शाहपुरा श्याम सेवा समिति ने शुक्रवार को 55 हजार रुपए की जीवन रक्षक दवाइयां भेंट की। यह सहयोग घायल एवं बीमार गौवंश, जानवरों के उपचार के लिए किया गया, जो दोनों संस्थाओं के बीच सेवा भाव की मजबूत कड़ी को दर्शाता है। नगर की सेवाभावी टीम शाहपुरा श्याम सेवा समिति सामाजिक, धार्मिक एवं सभी क्षेत्रों में निस्वार्थ सेवा देने के साथ जीवों से लेकर, मानव जीवन तक की सेवा में तत्पर रहती है। समिति सदस्यों ने 55 हजार की सहायता दी, इससे पूर्व भी समिति ने पशुधन, जानवरों के साथ मानव जीवन को बचाने के लिए संस्थाओं व क्षेत्र के राजकीय चिकित्सालयों में जीवन रक्षक औषधियों के साथ अन्य चिकित्सा सामग्री भी देती आ रही है।
गोरक्षणम टीम के प्रवक्ता दिनेश प्रजापत ने बताया कि गौसेवा सर्वोपरी व मानवीय कर्तव्य मानते हुए जीवरक्षणम टीम गायों, पशुधन, स्वान अन्य जानवरों के घायल होने, दुविधा में होने की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच पशुओं, जानवरों का उपचार कर मदद करती। उनको जीवन संकट से बचाने घायलों का प्राथमिक उपचार करने पहुंच जाती है और जरूरत पड़ने पर श्रीपशुपतिनाथ गौशाला की मदद से गोशाला में शिफ्ट कर व्यवस्थित उपचार कर पशुओं का जीवन बचाया जाता है। गौशाला सचिव अनिल लोढ़ा ने बताया कि श्याम समिति, गौरक्षणम टीम के संयुक्त मुहिम शाहपुरा में करुणा और जनसेवा का प्रेरक उदाहरण है, जो समाज में जागरुकता फैला रही है। आने वाले समय में और अधिक लोग इससे जुड़ेंगे कि उम्मीद है।
टीम को एनिमल एंबुलेंस की दरकार:- आवाज राजस्थान के माध्यम से गौवंश व जीवों की रक्षा में काम कर रही जीवरक्षणम टीम सदस्यों ने बताया कि कई बार गंभीर घायल गौवंश का जीवन बचाने के लिए उन्हें गोशाला या पशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया जाता है इसके लिए टीम को एक एनिमल एंबुलेंस की सख्त आवश्यकता है सरकार या भामाशाह की ओर से टीम को मदद की दरकार है।

इस साधारण समारोह में श्याम सेवा समिति सदस्यों ने गोवंश के लिए निस्वार्थ सेवा दे रहे टीम के सुमित प्रजापत,राघव प्रताप सिंह शेखावत, दिनेश प्रजापत,हितेश पेशवानी, अजय प्रजापत, गोविंद प्रजापत अनिल पांचाल दीपक प्रजापत, यश प्रजापत अभिषेक मीणा आदि सदस्यों को स्वागत सम्मान के दवाइयां भेंट की।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *