कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन : ग्राउंड फ्लोर की छत तैयार प्रथम तल की छत कास्टिंग की तैयारी

कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन : ग्राउंड फ्लोर की छत तैयार  प्रथम तल की छत कास्टिंग की तैयारी
Spread the love

कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन : ग्राउंड फ्लोर की छत तैयार

प्रथम तल की छत कास्टिंग की तैयारी
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में नये बन रहे प्रशासनिक भवन के भूतल की छत तैयार हो गई है। प्रथम तल की छत कास्टिंग की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बेसमेंट फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन फ्लोर का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।
कलेक्ट्रेट परिसर में बन रहे नए प्रशासनिक भवन में बेसमेंट में प्लास्टर का कार्य प्रगतिरत है। ग्राउंड फ्लोर पर दीवार की चिनाई का कार्य जारी है। मालूम हो कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बन रहा नया भवन पूरी तरह से वातानुकूलित होगा। यहां पर तीन वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम के साथ 170 लोगों के बैठने के लिए कांफ्रेंस हॉल बनाया जाना प्रस्तावित है। नये भवन में तीन लिफ्ट लगाई जाएगी। जिला कलक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड अजमेर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंश दीप और नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार प्रोजेक्टर की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
ये कार्यालय होंगे एक छत के नीचे…
नए कलेक्ट्रेट प्रशासनिक भवन का लगभग 2695 वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्माण किया जा रहा है। नए भवन में तहसील कार्यालय, अतिरिक्त जिला कलक्टर ( शहर ), सांसद कार्यालय, विभिन्न विभाग, एन.आई.सी. मीटिग हॉल, वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल, ट्रेफिक सिस्टम के लिए कमांड कंट्रोल रूम, होम गार्ड, डीएसओ ओर उपभोक्ता मंच आदि कार्यालय एक छत से नीचे संचालित होंगे। वहीं नए प्रशासनिक भवन के निर्माण के पश्चात आमजन को सुविधा होगी।
बेसमेंट में पार्किंग सुविधा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सुव्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े रहते हैं। जिन्हें बेसमेंट के नीचे व्यवस्थित रूप से समायोजित किया जाएगा। बेसमेंट पार्किंग में 40 चार पहिया वाहन और 125 दूपहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा।
विजय कुमार पाराशर
आवाज़ राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *