अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति बीडीओ को एपीओ करने से सरपंच संघ में भयंकर आक्रोश सरपंच संघ कल संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति बीडीओ को एपीओ करने से सरपंच संघ में भयंकर आक्रोश  सरपंच संघ कल संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन
Spread the love

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति बीडीओ को एपीओ करने से सरपंच संघ में भयंकर आक्रोश

सरपंच संघ कल संभागीय आयुक्त व कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन


आवाज राजस्थान की
——

अजमेर- पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान के इमानदारी से कर्तव्य निर्वहन के बावजूद गुरुवार को जारी तबादला सूची में उन्हें एपीओ किए जाने से अजमेर ग्रामीण के सभी
सरपंचों तथा पंचायत समिति सदस्यों में भयंकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।
नेक और ईमानदार अफसर को अचानक हटाने से खफा सरपंच संघ शुक्रवार को पुष्कर गनाहेडा में इकट्ठा होकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी प्रकट करेगे।
सरपंचों ने बताया की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति के गठन के बाद पहली बार ऐसे विकास अधिकारी मिला जिस ने पंचायत समिति को सुचारू रूप से व्यवस्थित कर संचालन शूरू किया चौहान नियमित जनसुनवाई कर ग्रामीणों को जहां राहत प्रदान कर रहे हैं वहीं क्षेत्र में निरीक्षण कर योजनाओं के प्रभावी निरीक्षण एवं संचालन में भी योगदान दे रहे थे ऐसे में
अजमेर ग्रामीण विकास अधिकारी विजय सिंह चौहान को एपीओ किए जाने की घटना के बाद गुरुवार को तबीजी सरपंच राजेंद्र गैना, सराधना सरपंच हरिकिशन जाट, हटुंडी सरपंच रीना गरबा, कायमपुरा सरपंच, रामनेर ढाणी सरपंच मुकेश धायल, नांद सरपंच विष्णु सिंह राठौड़, तिलोरा सरपंच समुंदर सिंह रावत, बांसेली सरपंच ओमप्रकाश पंवार, गनाहेड़ा सरपंच लीला रावत, कड़ेल सरपंच लक्ष्मी कंवर, जिला परिषद सदस्य महेंद्र सिंह मझेवला, पंचायत समिति सदस्य हंसराज वैष्णव, देवनगर सरपंच लाली गुर्जर, खोरी सरपंच रजनी योगी, गेगल सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष हाजी फखरुदिन, सराना सरपंच सुरेश माली आदि ने आक्रोश जताया। सरपंच प्रतिनिधियों एवं पंचायत समिति सदस्य हंसराज वैष्णव ने बताया कि विकास अधिकारी चौहान के कार्यकाल में प्रदेश में सर्वाधिक पट्टे वितरण का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, अन्य विकास कार्य का कुशलता से निर्वहन किया है। इसके बावजूद उन्हें द्वेषता के चलते एपीओ किया गया है। सरपंच संघ ने घटना को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त , अजमेर कलेक्टर तथा एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नाराजगी प्रकट करेगा।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *