पट्टा बुक बनकर तैयार सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारी के लिए होगी उपयोगी आवाज राजस्थान की

पट्टा बुक बनकर तैयार सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारी के लिए होगी उपयोगी  आवाज राजस्थान की
Spread the love

पट्टा बुक बनकर तैयार सरपंचों एवं ग्राम विकास अधिकारी के लिए होगी उपयोगी

आवाज राजस्थान की
——–
ग्रामीण क्षेत्र में अक्सर ग्राम पंचायतों को पट्टा जारी करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है आधी अधूरी जानकारी के कारण पट्टा जारी करने में विलंब भी होता है तथा गलत पट्टा जारी करने पर तो सरपंचों के खिलाफ धारा 38 की कार्रवाई भी अमल में लाई जाती है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास की खबरों के प्रकाशन करने वाले समाचार पत्र आवाज राजस्थान की द्वारा
पंचायत राज विभाग द्वारा जारी किए गए समस्त आदेशों का संकलन कर एक पट्टा बुक के रूप में प्रकाशित किया गया है इस पट्टा बुक में ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी करने के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखा जाता है, इनके बारे में पूर्ण विवरण लिखा है साथ ही कितनी भूमि का पट्टा ग्राम पंचायत दे सकती है, आवेदन कैसे किया जाए ,आवेदन कर्ता को किस प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करना होता है, आवेदन के पश्चात ग्राम पंचायत पट्टा जारी करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना होता है साथ ही पंचायत राज नियमों के अनुसार किन किन भूमियों का दिया जा सकता है, कितनी भुमि का पट्टा दे सकते हैं,
इसके बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है
ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा जारी करने के बाद अनेक बार न्यायालय द्वारा भी फैसले सुनाए गए हैं इन्हें भी संकलित कर पट्टा बुक में प्रकाशित किया गया है कुल मिलाकर पट्टा बुक ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंचों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी पट्टा बुक तैयार करने के लिए हमने पंचायत राज के अधिकारियों ग्राम विकास अधिकारियों तथा कानून के जानकारों से भी संकलन इकट्ठा किया
पट्टा बुक प्रदेश की पहली बुक है जिसमें पंचायत राज विभाग द्वारा जारी समस्त आदेशों का संकलन एक साथ किया गया है ऐसे में यह बुक ग्राम पंचायतों के लिए उपयोगी होगी वही आम ग्रामीणों के लिए भी फायदेमंद होगी
पंचायत राज विभाग द्वारा जारी समस्त आदेशों संकलन बुक प्राप्त करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप नंबर 811 22138 39 पर अपना नाम व पता लिखकर यह बुक मंगवा सकते हैं
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *