ग्राम पंचायतों के विस्तृत वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम तय प्रत्येक पंचायत समिति की प्रतिमाह 4 ग्राम पंचायतों में सघन निरीक्षण करेंगी टीमें

ग्राम पंचायतों के विस्तृत वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम तय प्रत्येक पंचायत समिति की प्रतिमाह 4 ग्राम पंचायतों में सघन निरीक्षण करेंगी टीमें
Spread the love

ग्राम पंचायतों के विस्तृत वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम तय
प्रत्येक पंचायत समिति की प्रतिमाह 4 ग्राम पंचायतों में सघन निरीक्षण करेंगी टीमें
अजमेर (ARK News)। राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के नियम 339 के तहत जिले की समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी अपनी-अपनी पंचायत समिति में अक्टूबर माह से ही प्रतिमाह कम से कम 4 ग्राम पंचायतों का सघन निरीक्षण कर रिर्पोट जिला परिषद को भेजेंगे। इस बाबत् अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर ने सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार निरीक्षण दल में सहायक अभियन्ता, सहायक विकास अधिकारी तथा सहायक लेखाधिकारी भी साथ जायेंगे। यह टीम प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो दिवस तक निरीक्षण करेगी। सहायक लेखाधिकारी द्वारा निविदा पत्रावलियां, रोकड पुस्तिका मय वाउचर पत्रावलियों, करो तथा फीसों की वसुलिया, ऑडिट पेराज तथा अन्य लेखा संबंधित समस्त जाँच करेंगे।
सहायक अभियंता इस दौरान विगत तीन वर्षों के समस्त निर्माण कार्यों यथा मनरेगा योजना/एसएफसी/ईएफसी/विधायक/सांसद मद में कराये गये निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तैयार कर विस्तृत निरीक्षण करेंगे तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा विगत तीन वर्षों में बांटे गये पट्टों की तथा पीएमएवाय/एसबीएम आदि समस्त योजनाओं की विस्तृत निरीक्षण तथा भौतिक सत्यापन करेंगे तथा पंचायत के अभिलेखों पत्रावलियों, लेखा पुस्तिका ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतों के बैठकों के कार्यवृत सहित ग्राम पंचायत में संधारित पंजिका/रजिस्टरों लेखों फाईलों सम्पत्तियों सचिव डायरी, बजट आदि का विस्तृत निरीक्षण करेंगे।
निरीक्षण के बाद रिपोर्ट जिला परिषद को भेजेंगे। अजमेर जिले में कुल 325 ग्राम पंचायतें हैं जिले में जवाजा तथा अजमेर ग्रामीण को छोड़ दें तो सभी पंचायत समिति 20 से 25 ग्राम पंचायतें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विकास अधिकारी प्रति महीना 4 पंचायत का निरीक्षण करेंगे। तो आने वाले 4-5 महिनों में जिले की सभी ग्राम पंचायतों का निरीक्षण हो जायेगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *