सोबडी ग्राम पंचायत के 60 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनायेंगे अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ के साथ सुरक्षित ग्राम पंचायत*

सोबडी ग्राम पंचायत के 60 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनायेंगे अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ के साथ सुरक्षित ग्राम पंचायत*
Spread the love

*सोबडी ग्राम पंचायत के 60 सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनायेंगे अपनी ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ के साथ सुरक्षित ग्राम पंचायत*


  1. यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर लाइसेंस निलम्बन के साथ अब अनिवार्य रूप से लेना होगा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर से सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण- नितिन शिन्दे , हेड सिविल इन्जीनियरिंग विभाग, सीआईआरटी पूने
    परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की प्रेरणा से आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड ,राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी, स्टील बर्ड , , पंचायत समिति भिनाय तथा ग्राम पंचायत सोबडी के संयुक्त तत्वाधान में हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान के तहत सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षण के उपरांत ग्राम पंचायत के 60 युवाओं ने सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में अपनी ग्राम पंचायत को अब स्वच्छ,स्वस्थ के साथ सुरक्षित ग्राम पंचायत बनाने की शपथ ली। सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी से प्रवेश सैनी, पूजा चौधरी, भरत गुर्जर, ने दिया । प्रादेशिक परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड ने सड़क दुर्घटनाओं के सभी संभावित कारण एवं उनको रोकने के सभी उपाय बताये । राठौड ने प्रशिक्षण के दौरान सभी ग्राम के युवाओं को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनकर युवा जागृत, देश जागृत- युवा सुरक्षित,देश सुरक्षित थीम पर देश में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित सडक सुरक्षा दशक 2021-2030 में सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए घर से निकल कर घर सुरक्षित पंहुचने के लिए सड़क सुरक्षा चक्र के 9 बिन्दुओ को विस्तार से बताते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत घायलों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटनों में घायल लोगों की जान बचायी जा सके। ग्राम पंचायत सोबडी सरपंच प्रतिनिधि श्री आलोक गंगवाल, उपसरपंच श्री मांगी लाल ने अतिथियों एवं वक्ताओं का हार्दिक स्वागत किया और अपनी पंचायत में यह कार्यक्रम कराने पर सोसायटी टीम का आभार व्यक्त किया । राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया की सोसायटी द्वारा दो बड़े सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में बताया ।हेलमेट प्रोत्साहन, शिक्षा, जागरूकता एवं अनिवार्यता अभियान योजना के तहत अब तक 42 हजार से अधिक लोगों को ब्राण्डेड हेलमेट दिए जाने के बारे में बताया । प्रधान श्री सम्पत राज लोढ़ा ने इस अभियान की थीम मेरा गांव-मेरी पहल, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित, युवा जाग्रत-देश जाग्रत, सर सलामत तो सब सलामत के तहत सोसायटी के अभियान पर प्रकाश डाला तथा अग्रदूतों को शपथ दिलाते हुए ग्राम पंचायत को हेलमेट युक्त, दुर्घटना मुक्त बनाने की अपील की ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के परिवहन व सड़क सुरक्षा में अग्रणी संस्थान सीआईआरटी पुणे के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हेड श्री नितिन शिन्दे ने सोसायटी की ग्राम स्तर पर इस पहल को काफी सराहा और अपना अनुभव साझा करते हुए ग्रामीणों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हेलमेट चालान से बचने के लिए नहीं अपितु अपने जीवन की रक्षा के लिए लगाएं।साथ ही उन्होंने बताया कि सीआईआरटी पुणे के मार्गदर्शन में देशभर के सभी जिलों में ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोलकर वाहन चालकों को फ्रेशर, रिफ्रेशर एवं ऑफेंडर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।भिनाय पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिंगावल में संभाग स्तर का रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेन्टर सीआईआरटी पूने के मार्गदर्शन में बन रहा है जिसका कार्य फ़रवरी माह तक पूरा हो जायेगा । यह देश का पहला इस स्तर का मॉडल प्रशिक्षण केन्द्र होगा जो वाहन चालकों को प्रशिक्षण प्रदान कर कुशल चालक बनायेगा ।
सोसायटी टीम द्वारा गुड सेमेरिटन एवं फ़र्स्ट रेस्पोन्डर का भी प्रशिक्षण दिया गया। सभी अग्रदूतों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र तथा सड़क सुरक्ष पॉकेट बुक दी गई। सभी का आभार व्यक्त करते हुए ग्राम पंचायत सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को सोसायटी द्वारा स्मृति चिन्ह दिये गये। साथ ही कार्यक्रम का समापन वहां आए सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर किया गया। सोसायटी टीम में भरत गुर्जर, पूसा लाल, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में धांतोल ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच श्री मदन सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य श्री द्वारका प्रसाद , उप सरपंच श्री माँगीलाल गुर्जर , श्री महादेव जाट, श्री नन्द सिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *