सुशिल कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश आवाज राजस्थान की —– अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त

Spread the love

सुशिल कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

आवाज राजस्थान की
—–
अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागो के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये। जिनमें विशेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. घुम्मकड़ गाड़िया लुहार समाज सेवा समिति डेगाना जंक्षन जायल, परबतसर, मकराना, डीडवाना ने अवगत कराया कि ग्राम पनेर तह. रूपनगढ़ जिला अजमेर में स्थित खसरा नं. 257 रकबा 05 बीघा 09 बिस्वा किस्म बंजर-2 भूमि वाकै स्थित है। जिस पर रसीदखां पुत्र सफी खां निवासी ग्राम पनेर जबरन कब्जा करना चाहता है। रसीदखां आये दिन लड़ाई झगड़ा करता रहता है एवं भूमि पर स्थगन आदेश लाने की धमकी देता है। प्रार्थी ने सीमाज्ञान करवाने एवं पत्थरगढी करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. कैलाशचन्द मालाकार, वरिष्ठ सहायक, पंचायत समिति किशनगढ़ ने अवगत कराया कि प्रार्थी का नाम वरिष्ठता सूची में आने के बावजूद उसे पदोन्नति नही दी गई है। प्रार्थी ने पदोन्नति का लाभ दिलवाने हेतु निवेदन किया है।

3. अखिल भारतीय गाड़िया लौहार समाज विकास समिति, पुष्कर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन अजमेर को पुष्कर में 5 बीघा जमीन सार्वजनिक सभा भवन एवं धर्मषाला हेतु आवंटन करने के लिये अवगत कराया था। परन्तु आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने पुष्कर में 5 बीघा जमीन निशूल्क आवंटन कराने हेतु निवेदन किया है। ।

4. संगीता देवी पत्नी धनराज सैनी निवासी बघेरा, तह. केकड़ी जिला अजमेर ने अवगत कराया कि खसरा नं. 6477/1088 वाके ग्राम बघेरा तह. केकड़ी जिला अजमेर में स्थित उसके कब्जेशुदा बाड़ा है जो कि विगत 25-30 वर्षो से उपयोग उपभोग आधिपत्य में चला आ रहा है। प्रार्थिया ने उक्त भूमि का नियमानुसार आवंटन कराते हुये पट्टा जारी करने हेतु निवेदन किया है।

5. समस्त ग्रामवासी, मसूदा ने अवगत कराया कि खसरा नं. 2898/2425 मे से 4 बीघा जमीन आवंटित की गई है जिस पर मात्र 10 परिवारो के मकान व बाड़े बने हुये है। जो वंचित रह गये है उनकी जमीन करीब 1 बीघा है। प्रार्थीगण ने 1 बीघा आबादी कराने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में हगामी लाल, उप जिला प्रमुख, श्रवण सिंह जिला परिषद सदस्य, दिलीप पचार, जिला परिषद सदस्य, राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, जिला परिषद सदस्य, नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, इन्दिरा देवी धाकड़, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, हेमन्त स्वरूप माथुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, विजय सिंह चौहान अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, रूद्र रेणु, मुख्य आयोजना अधिकारी, अजमेर, सिकमाराम चोयल, उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, अजमेर, जितेन्द्र सिंह शक्तावत, उपनिदेशक कृषि विभाग, अजमेर, अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला शिक्षा अधिकारी, अजमेर, डॉ. कुलदीप सिंह कविया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकत्सा विभाग, अजमेर, अनिल कुमार अरोड़ा, सहायक अभियंता (निर्माण), कमलेश सैनी, सहायक अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), धारू सिंह चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी, विजेन्द्र सिंह राठौड़, जिला कार्यक्रम समन्वयक (स्वच्छ भारत मिषन) जिला परिषद, अजमेर रामवतार, समाज कल्याण विभाग, अजमेर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
9414302519


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *