कलक्टर ने डेंगू-मलेरिया बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिये विशेष निर्देश।

कलक्टर ने डेंगू-मलेरिया बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिये विशेष निर्देश।
Spread the love

कलक्टर ने जिलास्तरीय अधिकारियों की ली साप्ताहिक बैठक।

डेंगू-मलेरिया बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को दिये विशेष निर्देश।
शाहपुरा, 03 सितंबर।
ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने जिलाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को मानसून सीजन को दृष्टिगत रखते हुए मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू, स्क्रब टाइफस, चिकनगुनिया जैसी वैक्टर जनित बीमारियों का ट्रांसमिशन सीजन होने से इन बीमारियों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु विशेषतौर पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए । लोगों को मौसमी बीमारियों बचाव के लिए जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया भी प्रायः इसी मौसम में तेजी से फैलता है, इसी को ध्यान में रखते हुए मलेरिया एवं डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए किए जाने वाले उपाय, बचाव के तरीके एवं उपचार के संबंध में व्यापक रूप से जन जागरूकता की जाएं।
बैठक में शेखावत ने शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, कोऑपरेटिव विभाग, राजीविका सहित अन्य विभागों के कार्यों और लक्ष्यों की समीक्षा कीगई। इस दौरान विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर गत बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना के बारे में चर्चा की गई । बैठक में बिजली, पेयजल, अवैध खनन, पशु टीकाकरण,मनरेगा, पौधारोपण, एमजेएसए, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना, सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। शेखावत ने सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों को तय समयावधि में निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने पोर्टल पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने तथा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बजट घोषणाओं की क्रियान्विति पर जोर देते हुए निर्देशों की पालना शीघ्र करने को कहा। बैठक में शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विष्णोई, फुलियाकला एसडीएम राजकेश मीणा, शाहपुरा नगर परिषद कमिश्नर रामकिशोर सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *