ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित*

ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित*
Spread the love

*ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित*

*594 परिवादों का हुआ मौके पर ही निस्तारण*

अजमेर, 3 अगस्त। जिले की 323 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन प्रथम गुरूवार को किया गया। जनसुनवाई में 2163 परिवाद प्राप्त हुए। इसमें से 594 परिवादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दिन 1569 परिवाद निस्तारण से शेष रहे जिनकी कार्यवाही की जा रही है।

लोक सेवाओं की सहायक निदेशक श्रीमती देविका तोमर ने बताया कि पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत टाॅटगढ, पंचायत सिमति भिनाय की ग्राम पंचायत बान्दनवाडा तथा पंचायत समिति केकड़ी की ग्राम पंचायत धून्धरी की जनसुनवाईयों का जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग एवं मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा द्वारा विडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया। संभागीय आयुक्त श्री सी.आर. मीणा ने ग्राम पंचायत बान्दनवाडा तथा जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने ग्राम पंचायत टाॅटगढ में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत टाॅटगढ में कुल 54 परिवाद प्राप्त हुए। प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही के लिए राजस्थान सम्पर्क पर दर्ज कर अविलम्ब निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में शिक्षा विभाग के 2, राजस्व 11, विद्युत विभाग 11, रसद विभाग 3, वन विभाग एक, चिकित्सा विभाग एक, पंचायत राज 21, रोडवेज एक, पुलिस विभाग एक एवं सार्वजनिक निर्माण 2 प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी टाॅडगढ श्री मृदुल सिंह, पंचायत समिति जवाजा के विकास अधिकारी श्री बलराम मीना, टाॅडगढ तहसीलदार श्री पूरण सिंह चैहान तथा टाॅडगढ ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमति चम्पा देवी एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बान्दनवाडा में जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग एवं मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया। जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त श्री सी.आर.मीणा द्वारा भी ग्राम पंचायत पंचायत पर आयोजित जनसुनवाई का पर्यवेक्षण किया गया। जनसुनवाई के दौरान कुल 22 परिवाद प्राप्त हुए। इसमें से 14 परिवादांे का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष परिवादांे को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर संबधित विभागों को प्रेषित किया गया। लम्बित प्रकरणों में राजस्व विभाग के 2 पंचायतीराज विभाग के 2, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक, रसद विभाग के एक एवं एनएचएआई के एक थे। उन्हें संबधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया। जनसुनवाई में प्राप्त परिवादो में मुख्यतः भवन निर्माण स्वीकृति, आबादी प्रस्ताव, नामान्तकरण, नवीन जाॅब कार्ड, आंगनबाडी भवन निर्माण, ब्यावर रोड पर आॅवरब्रिज निर्माण से आदि परिवाद प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान श्री भरत राज गुर्जर उपखण्ड अधिकारी भिनाय, श्रीमती सीमा गौड विकास अधिकारी भिनाय, श्री सिकरामाराम चोयल उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री राकेश पारीक नायब तहसीलदार बान्दनवाडा, श्री कैलाश चन्द प्रोगामर डीओआईटी, श्री विक्रम सिंह राठोड़ सरपंच प्रतिनिधि, श्री अशोक ठाकुर मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धून्धरी में जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग एवं मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से पर्यवेक्षण किया गया। जन सुनवाई के दौरान कुल 32 परिवाद प्राप्त हुए। इनमें से 5 परिवादों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष 27 परिवाद राजस्थान संपर्क पर दर्ज कर अविलम्ब निस्तारित व आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में राजस्व विभाग के 5, विद्युत विभाग के 3, कृषि विभाग के 2 और पंचायती राज विभाग के 22 परिवाद प्राप्त हुए। पंचायती राज के कुल प्राप्त 22 परिवादों में से 5 परिवादों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। निस्तारित परिवादों में से एक परिवाद जाॅब कार्ड बनाने से संबंधित था। दो परिवाद मेट के भुगतान रुकने से संबंधित थे। इसका कारण उनके खाता संख्या समान नहीं होना था। उनके खाता संख्या मौके पर ही समान कर दिए गए। जनसुनवाई में श्री विकास पंचोली उपखण्ड अधिकारी, केकड़ी, श्री सीताराम मीणा विकास अधिकारी, श्रीमति मुन्नी देवी सरपंच धून्धरी एवं समस्त वार्ड पंच व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *