आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के विकास को लेकर भाजपा नेताओ को  लिया आड़े हाथों 

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के विकास को लेकर भाजपा नेताओ को  लिया आड़े हाथों 
Spread the love

20 सालों से विकास को तरसा अजमेर, अब उपेक्षा बर्दाश्त नहीं

अजमेर में अब हो रहे करोड़ों के विकास कार्य

आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर के विकास को लेकर भाजपा नेताओ को  लिया आड़े हाथों

अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने  नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 20 सालों से अजमेर विकास को तरस गया और विकास के नाम पर अजमेर की उपेक्षा हुई है, लेकिन अब अजमेर की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं होगी। अन्य शहरों की तर्ज पर अजमेर भी विकास के पथ पर दौड़ेगा। हम सबको मिलकर अजमेर का विकास करना है। मेरी पहली प्राथमिकता अजमेर का समुचित विकास करना है। आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने अजमेर के विकास में अब तक हुई उपेक्षा को लेकर प्रेस को जारी बयान में कहा कि 20 सालों में अब तक अजमेर का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हो सका, जबकि अजमेर की उत्तर व दक्षिण की दोनों सीटों पर पिछले 20 सालों से भाजपा के विधायक काबिज है, जो अजमेर शहर में विकास कार्य कराने में नाकाम साबित हुए है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के नेता अजमेर का विकास करते तो आज अजमेर की जो स्थिति बनी है,  आज वह हम सबके सामने नहीं होती, बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो रहा है। पेयजल व सड़कों सहित लोगों की सुविधाओं  व विकास के लिए कोई खास काम नहीं हुए है। उन्होंने कहा कि अजमेर के सांसद भी भाजपा के हैं। फिर भी केंद्र सरकार के स्तर पर उनके कोई विकास कार्य धरातल पर नजर नहीं आ रहे है। ताज्जुब इस बात का है कि नगर निगम में भाजपा का बोर्ड होने के बावजूद भी विकास की रफ्तार थमी हुई है। जाहिर है भाजपा के नेताओं को अजमेर के विकास की कोई परवाह नहीं है। उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेता बयानबजी ज्यादा और विकास कम करते है। जब राजस्थान में भाजपा की सरकार थी, उस समय भी अजमेर में विकास कार्य होते तो आज अजमेर की यह दयनीय स्थिति सामने नहीं होती। उन्होंने राज्य सरकार के विकास की सराहना करते कहा कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विकास कार्यों से सभी समुदाय में उत्साह बना हुआ है। अजमेर व पुष्कर के विकास व धार्मिक स्थलों के विकास कें लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करोड़ों रुपए के कार्य करवाएं है, जो कार्य बरसों से किसी भी पार्टी के नेता नहीं करा सके। अजमेर शहर के लिए 300 करोड़ की पेयजल योजना, 100 करोड़ की माइस सिटी की कार्ययोजना, भैरव घाटी पर लेपर्ड सवारी योजना, तारागढ़ पर रोप वे योजना, अजमेर के 35 से ज्यादा मंदिरों का जीर्णोद्धार व विकास सहित कई करोड़ो के विकास के कार्य करवाए जा रहे है। ताकि अजमेरवासियो को किसी भी समस्या से जूझना नहीं पड़े। राजस्थान के विकास को लेकर हमारे मुख्यमंत्री हमेशा यही कहते हैं  कि आप मांगते-मांगते थक जावोगे, मैं देता-देता नहीं थकुंगा। मुख्यमंत्री अशोक गलत के नेतृत्व में एक नया राजस्थान व विकसित राजस्थान बन रहा है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए व जनकल्याण कारी योजनाएं लागू हुई है, उससे प्रदेश की जनता को उम्मीद से ज्यादा लाभ मिल रहा है। इसलिए राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व व लीडरशिप में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सरकार रिपीट होगी।

 

 

 

विभिन्न समाज उत्थान व विकास के लिए बोर्ड का गठन

 

आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  विभिन्न् के विकास व उत्थान के लिए भी अहम कदम उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजपूत समाज, रावणा राजपूत समाज, ब्राह्मण समाज व जैन समाज के लिए कल्याण बोर्ड बनाए है। विभिन्न समाजों के बोर्ड बनाने की भी कार्ययोजना जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा सभी समाज के लोगों को लाभ मिल सके।

आवाज़ राजस्थान की

विजय  पाराशरपाराशर


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *