शुक्रवार को 56 आवेदन वितरित* *21 अभ्यर्थियों ने अलग अलग विधानसभा से भरे नामांकन* मसूदा मे भारतीय जानता पार्टी से भी भरा गया

शुक्रवार को 56 आवेदन वितरित* *21 अभ्यर्थियों ने अलग अलग विधानसभा से भरे नामांकन* मसूदा मे भारतीय जानता पार्टी से भी भरा गया
Spread the love

*विधानसभा आम चुनाव-2023*
*शुक्रवार को 56 आवेदन वितरित*
*21 अभ्यर्थियों ने भरे नामांकन*
अजमेर, 3 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 की नामांकन प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 56 आवेदन वितरित तथा 21 जमा हुए हैं। विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ के लिए 5, पुष्कर के लिए 5, अजमेर उत्तर के लिए 11, अजमेर दक्षिण के लिए 7, नसीराबाद के लिए 3, ब्यावर के लिए 5, मसूदा के लिए 17 एवं केकड़ी के लिए 3 नामांकन फार्म सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों के द्वारा लिए गए। इनमें से शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्रा किशनगढ़ में 4, पुष्कर में 3, अजमेर उत्तर में 4, अजमेर दक्षिण में 5, नसीराबाद में एक, मसूदा में 3 तथा केकड़ी में एक आवेदन पत्रा जमा हुए।
*अब तक इनके आवेदन पत्रा जमा*
उन्होंने बताया कि अब तक 27 आवेदन पत्रा जमा किए गए है। इनमें किशनगढ़ से श्री बाबुलाल बागरिया (निर्दलीय) श्री सुरेश (निर्दलीय-दो आवेदन) तथा श्री भागीरथ चैधरी (भारतीय जनता पार्टी- तीन आवेदन), पुष्कर से श्री लालचन्द (निर्दलीय) तथा श्री महावीर सिंह (निर्दलीय- दो आवेदन), अजमेर उत्तर से श्री वासुदेव देवनानी (भारतीय जनता पार्टी- चार आवेदन), अजमेर दक्षिण से श्री हितेश शाक्य (राइट टू रीकाॅल पार्टी -दो आवेदन) श्रीमती अनिता भदेल (भारतीय जनता पार्टी-चार आवेदन) तथा श्री विनोद कुमार (निर्दलीय), नसीराबाद से मोनिका टांक (राइट टू रीकाॅल पाटी), मसूदा से श्री प्रहलाद (भारतीय जनता पार्टी), श्री तेजुलाल (निर्दलीय), श्री नितिन (राइट टू रीकाॅल पार्टी) तथा श्री हनुमान जाट (निर्दलीय) एवं केकड़ी से श्री सुरेन्द्र सिंह (निर्दलीय) तथा श्री शत्राुघन गौतम (भारतीय जनता पार्टी) के नामांकन अब तक जमा हो चुके है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *