विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम क्षेत्र में 22 स्थानों पर लगेंगे शिविर

विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम क्षेत्र में 22 स्थानों पर लगेंगे शिविर
Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा

नगर निगम क्षेत्र में 22 स्थानों पर लगेंगे शिविर

अजमेर, 15 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत अजमेर नगर निगम क्षेत्र में 22 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।

नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर निगम अजमेर द्वारा 22 चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्थल पर डे नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन दो स्थानों पर शिविर संचालित होंगे। सोमवार 18 दिसम्बर को सामुदायिक भवन छतरी योजना एवं धोलाभाटा सामुदायिक भवन,  19 दिसम्बर को राजेन्द्र स्कूल पहाडगंज एवं सामुदायिक भवन भगवानगंज, 20 दिसम्बर को प्राईवेट बस स्टेण्ड दौलतबाग के सामने एवं नागफणी तिराहा तथा 21 दिसम्बर को किसान भवन ब्यावर रोड एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा में शिविर लगेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 22 दिसम्बर को टीटी कॉलेज जयपुर रोड एवं सामुदायिक भवन कुन्दन नगर, 23 दिसम्बर को आदर्श नगर पार्क के पास एवं सम्राट पृथ्वीराज चौराहान राजकीय महाविद्यालय, 24 दिसम्बर को शास्त्रीनगर शॉपिंग सेन्टर एवं सामुदायिक भवन केशव नगर, 25 दिसम्बर को अलवर गेट थाने के पास एवं सामुदायिक भवन जौंसगंज, 26 दिसम्बर को सामुदायिक भवन हरिभाऊ उपाध्याय नगर एवं लौंगिया क्वाटर देहली गेट, 27 दिसम्बर को नाका मदार शॉपिंग सेन्टर एवं तोपदडा स्कूल के पास तिराहा तथा 28 दिसम्बर को सामुदायिक भवन पुलिस लाईन एवं पार्किंग स्थल पुराना पशु चिकित्सालय नया बाजार में शिविर लगेंगे।

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा

समीक्षा बैठक आयोजित

अजमेर, 15 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक का आयेाजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री अखिलेश कुमार आईएएस की अध्यक्षता में हुआ। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने जिले की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों से अवगत कराया।

डिप्टी डायरेक्टर जनरल श्री अखिलेश कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा आमजन के हितार्थ कई फ्लेगशिप योजनाएं संचालित की जा रही है। इन योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहूंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इससे आमजन योजनाओं के प्रति जागरूक होकर उनसे लाभान्वित हो पाएगा। भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता रहनी चाहिए। उस समय तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच होकर उसके जीवन में बदलवा लाना इस यात्रा का उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि शिविर स्थल के कैचमेण्ट एरीया के प्रत्येक घर तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का सन्देश पहुंचाया जाना चाहिए। इसमें प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे योजनाओं का कवरेज बढे़गा। किए गए कार्यो के बारे में विकसित भारत पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जाना चाहिए। प्रशासन द्वारा शिविरों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसकी पालना की जाए। शिविर में आयेाजित होने वाली क्विज प्रतियोगिता में स्थनीय विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं शहरी क्षेत्र के लिए 17 है। इनमें प्रधानमंत्री सेवानिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्टअप इण्डिया, स्टेण्डअप इण्डिया, आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कार्यकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्टाक्चर, खेलो इण्डिया, आरसीएस उडान तथा वन्दे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल है।

उन्होंने बताया कि भारत सरकार की फ्लेगशिप योजनाए ग्रामीण क्षेत्र के भी 17 है। ये योजना आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स है ।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ललित गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती तारामती वैष्णव, जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल, जिला आयोजन अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *