विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत जिलावडा व कानपुरा में हुआ आयोजन

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत जिलावडा व कानपुरा में हुआ आयोजन
Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का ग्राम पंचायत जिलावडा व कानपुरा में हुआ आयोजन

श्रीनगर  18 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर का नसीराबाद उपखण्ड की ग्राम पंचायत जिलावडा व कानपुरा में आयोजन हुआ। प्रातःकाल जिलावडा में शिविर का आयोजन हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रभारी भाजपा सत्यनारायण जांगिड पूर्व सरपंच फारकिया, जिला परिषद सदस्य श्रवणसिंह रावत, भाजपा अल्पसंख्यक मौर्चा श्रीनगर ब्लॉक अध्यक्ष सलीम, सरपंच रफीक शाह व उपसरपंच श्री बरकत बैग, इकराम बेग वार्डपंच, लियाकत बैग वार्डपंच, हुसैन बैग, उम्मेद बैग सहित ग्रामीणो ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का स्वागत कर शिविर का शुभारम्भ किया ।

शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद श्रीमती अंशुल आमेरिया ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व योजना- में ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर काबिज ग्रामीणों को राजस्थान पंचायतीराज नियमों के तहत मालिकाना हक विधिक दस्तावेज पट्टा, विक्रय विलेख इत्यादि दिया जावेगा, डिजिटल इंडिया को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की है । इस योजना के तहत, आवेदकों को गांवों के घरों में बैंक ऋण जल्दी मिल जाएगा। यह योजना ग्रामीण लोगों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता करेगी। स्वामित्व योजना के तहत 20 ग्रामीणों को पट्टा, विक्रय विलेख जारी किये गये। भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करने वाले विभिन्न राजकीय विभागों से आयूष्मान भारत- पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्राी गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना-एनआरएलएम, प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्राी उज्जवला योजना, प्रधानमंत्राी विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्राी किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्राी पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम तथा नेनो फटीलाईजर्स की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को विस्तृत बतलाई गई एवं योजना के लाभ किस प्रकार से सकते है, पात्रता क्या रहेगी, तथा पात्र. व्यक्तियों का मौके पर ही चिन्हीकरण लाभान्वित किया गया।
श्री भंवरंिसह चारण विकास अधिकारी ने बताया कि यात्रा का शुभारम्भ स्वागत के साथ हुआ, इसके पश्चात प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश सुनाया गया। भारत को विकसीत राष्ट्र बनाने के लिए सभी ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए विश्ेाष रूप से निर्मित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। मेरी काहनी-मेरी जुबानी सत्र में सफल अभ्यथियों राजीविका की महिलाओ के अनुभव साझा किये। सतत् कृषि गतिविधयां के प्रदर्शन में ड्रोन प्रदर्शन, प्रगतिशील किसानों से प्राकृतिक कृषि और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर कृर्षि विभाग के अधिकारियो ने जानकारीदी। संास्कृतिक कार्यक्रमों में धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत स्वयं सहायता समूहों तथा विद्यार्थियों की स्थानीय कलाकरों के द्वारा प्रस्तुत किये। कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया तथा आयुष्मान भारत के स्वास्थ्य कार्ड ,उज्जवला योजना के तहत मौके पर कनैक्शन दिये गये।,
साथ ही आज दिनांक 18.12.2023 को ग्राम पंचायत कानपुरा मे दोपहर बादं विकसित भारत अभियान शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें सरपंच श्रीमती सूमन माहेश्वरी, समाजसेवी श्री भगवान माहेश्वरी, भाजपा नेता प्रेमराज जाट, रामपाल कूकड, साम्प्रेादा सरपंच श्रवण जाट, सत्यनारायण जांगिड पूर्व सरपंच फारकिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंभूजी चोधरी, उपसरपंच प्रतिनिधि रामराज चौधरी, ग्रामीण जीवण राम खारोल प्रसन्न जाट, किशना गुर्जर, रंगलाल बैरवा वार्डपंच, बालूराम जाट वार्डपंच सहित उपखण्ड अधिकारी अंशुल आमेरिया व सभी विभागों के अधिकारी, ग्रामीण जन उपस्थित रहे। भंवरसिंह चारण- विकास अधिकारी बताया कि शिविर में उज्जवला गेस कनेक्शन हेतु नैराज बानो पत्निी श्री इब्राहिम, गोकुली पत्नि नौरत, को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा को आयुश्मान कार्ड जारी किये गये।
श्री नन्दकिशोर कुमावत डे-नोडल आफिसर व सहायक विकास आधिकारी ने बताया कि दिनांक 19 दिसम्बर को ग्राम पंचायत तिहारी में प्रातःकाल व ग्राम पंचायत तिलाना में दोपहर बाद विकसित भारत यात्रा शिविर व ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *