जवाजा में प्रधानमंत्री भू-स्वामित्व योजना का कार्यन्वयन: ग्रामीणों को मिलेगा स्वामित्व दस्तावेज

जवाजा में प्रधानमंत्री भू-स्वामित्व योजना का कार्यन्वयन: ग्रामीणों को मिलेगा स्वामित्व दस्तावेज
Spread the love

आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को श्रीमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर के आदेश अनुसार प्रधानमंत्री भू-स्वामित्व योजना का धरातल पर क्रियान्वयन का प्रशिक्षण/ जांच और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान कैंप का आयोजन पंचायत समिति जवाजा की ग्राम पंचायत जालिया प्रथम में किया गया जिसमें पंचायत से समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी/ कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे


श्री नन्द किशोर कुमावत-प्रशिक्षक एव सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री भू स्वामित्व योजना राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल 2020 को भारत सरकार द्वारा लागू की गई, जो वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति रत्त है, इस योजना के क्रियान्वयन में भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए मानचित्र संख्या 2 के अनुसार ग्रामीण क्षैत्रो में काबिज स्वामित्व धारकों को स्वामित्व संबंधी विधिक दस्तावेज पट्टा/ विक्रय अभिलेख राजस्थान पंचायती राज नियमों के अनुसार जारी कर,ई पंचायत पर अपलोड करने के दौरान आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2024 तक जिले को आवंटित लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों को प्रॉपर्टी कार्ड/ पट्टे जारी करने के बारे में निर्देशित किया गया ,इस योजना के क्रियान्वयन की अंतिम तारीख वर्ष 2025 है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर काबिज परिवारों को उनकी संपत्ति का स्वामित्व का विधिक दस्तावेज/ पट्टा विक्रय विलेख राजस्थान पंचायती राज नियमो के अनुसार उपलब्ध करवाया जाएगा व स्वामित्व दस्तावेजों की पीडीएफ लाभार्थियों के मोबाइल पर भिजवाई जाएगी, इस योजना में ग्राम पंचायतो के आबादी भूमि का रिकॉर्ड डिजिटल होगा एवं ग्रामीणों को स्वरोजगार एवं उनके आय के साधन बढ़ने में स्वामित्व योजना का बहुउपयोगी सिद्ध होगी। साथ ही भारतीय सर्वेक्षण विभाग से प्राप्त मानचित्र प्रथम का सर्वे कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा करने के बारे में निर्देशित किया गया
इस दौरान पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी श्री दिलीप सिंह, कौशल असवाल, श्रीमती सुशीला रावत, दिनेश खींची,जगदेव मेघवाल, श्रीमती सरोज गर्ग, विमला जाट,संजय भाटी, महेंद्र जाट, अनिल सहित ग्राम विकास अधिकारी ,कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *