Ajmer News | सामाजिक अंकेक्षण कल से

Ajmer News | सामाजिक अंकेक्षण कल से
Spread the love

अजमेर। भारत सरकार की महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत योजना के तहत स्वीकृत शौचालय का सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। सोमवार 19 फरवरी से शनिवार 24 फरवरी तक अजमेर पंचायत समिति की मायापुर ऊंटडा बड़लिया, सराणा तथा जवाजा पंचायत समिति की आसन व टाटगढ ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। उसके बाद 25 फरवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। इसके अगले चरण में 28 फरवरी से 4 मार्च तक अजमेर पंचायत समिति की रसूलपुरा ग्राम पंचायत और श्रीनगर पंचायत समिति की संप्रोदा, जवाजा की नाई कलां ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। उसके बाद 5 मार्च को ग्राम सभा होगी। इस अवधि में उक्त योजनाओं के संबंध में किसी को कोई शिकायत हो तो वह अंकेक्षण दल के समक्ष दर्ज करा सकेगा। यही नहीं यदि अंकेक्षण दल के संबंध में किसी को कोई शिकायत हो तो वह नरेगा के लोकपाल सुरेश सिंधी के समक्ष उसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *