भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ अजमेर के सिविल लाइंस में किया गया कार्यालय का शुभारम्भ सनातन संस्कृति के पूजा पाठ कर किया गया

भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ अजमेर के सिविल लाइंस में किया गया  कार्यालय का शुभारम्भ सनातन संस्कृति के पूजा पाठ कर किया गया
Spread the love

भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ अजमेर के सिविल लाइंस में किया गया

कार्यालय का शुभारम्भ सनातन संस्कृति के पूजा पाठ कर किया गया

अजमेर // भारतीय जनता पार्टी से सांसद प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ अजमेर के सिविल लाइंस में किया गया
ईस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि निश्चि ही राजस्थान मे 25 कमल खिलेंगे और देश में 400 पार के संकल्प को भाजपा सरकार करेगी
और भारत के विकसित और आत्मनिर्भर बनने का संकल्प साकार होगा, इस बार हम पिछली बार से अधिक वोटो से जीतेंगे, इस बार भाजपा का लक्ष्य है कि प्रत्येक बूथ पर 370 से अधिक वोट बढ़ाने है,
हमारे भागीरथ चौधरी प्रत्याशी है जो बहुत सहज सरल जनप्रतिनिधि है, यह चुनाव हम निश्चित रूप से जीत रहे हैं, हमें बस अपनी जीत का अंतर बढ़ाना होगा, पुष्कर मेड़ता रेल लाइन का मुख्य श्रेय भगीरथ को जाता है

उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जिस प्रकार देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में भजनलाल सरकार ने जनकल्याण के काम किए हैं निश्चित अजमेर का आम जन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कमल खिलाने को तैयार है, अजमेर लोकसभा मेरी खुद की लोकसभा है और अजमेर हम राजस्थान में सर्वाधिक मतों से जीतेंगे, और हमारे प्रत्याशी तो वह भागीरथ चौधरी है जिनके भागीरथ प्रयासों से अजमेर का विकास हुआ है और उनकी सदन में उपस्थित शत प्रतिशत रही है, बैरवा ने कहा कि अब समय काम है हम सबको भागीरथ चौधरी बनकर काम करना होगा

भाजपा से संसद से प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने कहा कि देश में भाजपा को पिछली बार से ज्यादा सीट मिलेंगी, प्रदेश की पच्चीस सीटों पर भाजपा जीतेगी और फिर से डबल इंजन की सरकार बनेंगी। मैं आप सबके साथ,मेरे प्रयास से आप सभी के विकास का संकल्प लेता हूं, मैं मोदी की गारंटी को अजमेर में साकार करने का संकल्प लेता हूं,

इस अवसर पर संभाग प्रभारी जितेंद्र गोठवाल,लोकसभा प्रभारी राकेश पाठक,किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री वी राजस्थान के प्रभारी रामनरेश तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री व देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना,लोकसभा संयोजक वीरेंद्र कानावत, अनीता भदेल,रामस्वरूप लांबा, शत्रुघन गौतम,महापौर ब्रजलता हाड़ा,सहित अजमेर लोकसभा की सभी जनप्रतिनिधि गण पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *