मस्टररोल पास करने के लिए घूस लेते सरपंच व पुत्र को पकड़ा

मस्टररोल पास करने के लिए घूस लेते सरपंच व पुत्र को पकड़ा
Spread the love

झालावाड़. अकलेरा पंचायत समिति के सरड़ा पंचायत के सरपंच व उसके पुत्र को एसीबी झालावाड़ की टीम ने गुरुवार सुबह घर पर 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत उन्होंने एक मेट से नरेगा कार्यों की मस्टररोल पासम करने के एवज में मांगी थी।

एसीबी झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीणा ने बताया कि परिवादी एक मेट ने इ शिकायत दी थी।

शिकायत में कहा कि गांव सहा पृथ्वीपुरा में नरेगा कार्यों की मस्टररोल पास करने की एवज में ह सरपंच राधेश्याम मेहर अपने पुत्र रवि कुमार के माध्यम से 55 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। झालावाड़ एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन कराया। शिकायत सही पाए जाने पर सरपंच और उसके पुत्र को उनके घर पर ही 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम ने सरपंच के घर और पंचायत में कार्यालय की भी तलाशी ली। उनके बैंक के खातों की भी जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *