गणगौर की शाही सवारी शाही लवाजमे के साथ निकली

गणगौर की शाही सवारी शाही लवाजमे के साथ निकली
Spread the love

गणगौर की शाही सवारी शाही लवाजमे के साथ निकली
उमड़ा जन सैलाब
शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर,11अप्रैल। गणगौर सेवा समिति के तत्वाधान में महलों के चौक से सायं 6 बजे गणगौर की शाही सवारी शाही लवाजमे के साथ निकाली गई। जिसे देखने जनसैलाब उमड़ पड़ा। गणगौर की सवारी रियातकालीन तौर तरीके के साथ निकाली गई। सजे धजे ऊंट, घोड़े सवारी की आगे शोभा बढा रहे थे। कालबेलिया नृत्य, वृंदावन के कलाकारों द्वारा कृष्ण के साथी गोपियां का रास नृत्य झांकी को देख लोग झूम उठे। भगवान श्रीनाथजी व विशालकाय हनुमान की सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। राजस्थानी कच्ची घोड़ी के नृत्य ने सबका मन मोह लिया। रजवाड़ी तरीके से क्षत्रिय समाज के युवाओं अपनी आनबान शान से श्रंगारित आभूषणों से लदी गणगौर माता की सुरक्षा में आगे पीछे तैनात दिखे।
पुलिस के कड़े पहरे में महलों से निकली सवारी मुख्य बाजारों से होती हुई नरसिंह द्वारा मन्दिर के कुंड पर पहुंची। कुंड के चारों ओर सैंकड़ो नागरिकों ने गणगौर की आरती के दर्शन के साथ आयोजन समिति की ओर से की गई आकर्षक आतिशबाजी का मनमोहक नजारा देख वशीभूत हो गए। वापिस सवारी गाजेबाजों के संग महलों के चौक में पहुंची।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *