केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने किशनगढ़ कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ सुना मन की बात कार्यक्रम
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को किशनगढ़ निवास कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन के साथ सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम
किशनगढ़ (अजमेर) | केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 114वें संस्करण को संसदीय क्षेत्र स्थित किशनगढ़ निवास पर भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ सुना। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में आमजन को भाजपा का सदस्य बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम में प्रेरणादायी संबोधन देश के प्रत्येक नागरिक के लिए न केवल मार्गदर्शन है, अपितु देश की एकता और अखंडता को बल प्रदान करता है। हर व्यक्ति को राष्ट्रहित में काम करने की सीख देता है। भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर सोशल मीडिया और जमीनी प्लेटफार्म वाले हर कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रहित और जनहित में संवाद के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम करते हैं। यही कारण है कि आज केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन आम आदमी तक पहुंचना सुनिश्चित हुआ है।