जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया
Spread the love

Ajmer | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर महोदय लोक बंधु द्वारा की गई इस अवसर पर जयपुर स्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय से डायरेक्टर आर सी एच डॉ राणावत एवं संयुक्त निदेशक महोदय डॉक्टर एस एस जोधा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर रामलाल जाट उपमुख्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आर एस किराडिया एवं आर सी एच ओ डॉक्टर स्वती शिंदे मौजूद रही।
उपयुक्त बैठक में राष्ट्रीय तंबाकू रोकथाम कार्यक्रम के अंतर्गत टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 2.0 का शुभारंभ किया गया इसका शुभारंभ टोबैको फ्री यूथ कैंपियन 2.0 के पोस्टर के विमोचन के द्वारा किया गया पोस्ट का विमोचन जयपुर से पधारे निदेशक आर सी एच डॉक्टर राणावत एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया इस अवसर पर समस्त राजकीय डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूदा रहे।
इसी के साथ इस कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम सभा कार्यक्रम के टीबी मुक्त ग्राम सभा के सरपंच व डॉक्टर को भी सम्मानित किया गया टीबी मुक्त ग्राम सभा अजमेर जिले के सभी 18 ग्राम सभा जो की टीबी मुक्त ग्राम हो चुकी है। टीबी मुक्त ग्राम सभा हेतु 6 पैरामीटर दिए गए थे जिनके पूरे होते ही ग्राम सभा को टीवी मुक्त माना जाएगा इसमें अजमेर जिले की 18 ग्राम सभाएं टीबी मुक्त हुई।
इसी के साथ कलेक्टर महोदय द्वारा सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई एवं मौसमी बीमारियों को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ज्योत्सना रंगा द्वारा सभी डॉक्टरों को निर्देशित किया गया कि वह अपने चिकित्सा संस्थान पर सभी तरह की व रसायन की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अपने क्षेत्र में निरंतर सर्वे का कार्य करें जिससे समय रहते हुए मौसमी बीमारियों पर काबू पाया जा सके एवं मच्छर जनित बीमारियों हेतु एंटी लारवा एक्टिविटी व एंटी एडल्ट एक्टिविटी करते रहे साथ ही एवं उन्होंने सभी चिकित्सकों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए एवं कोई भी कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर जाता है तो उसे पूर्व में अवगत कराना होगा एवं केवल जरूरी स्थितियों में ही अवकाश दिए जाएंगे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *