Rising Rajasthan 2024: होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित

Rising Rajasthan 2024:  होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित
Spread the love

भीलवाड़ा (आशीष पाराशर) । जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध में नगर विकास न्यास के सहयोग से होटल, मोटल, रेस्टोरेंट, रिसोर्ट आदि एसोसिएशन संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा 9-11 दिसंबर 2024 में राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य में देश-विदेशों के निवेशकों से एमओयू किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान जिला स्तरीय इन्वेस्टर मीट आयोजित किए जाएंगे।भीलवाड़ा जिले में होटल ग्लोरिया इन में इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निवेशकों के साथ एमओयू किए जाएंगे। इकाइयों को प्राथमिकता आधार पर हैंडहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित किया जाएगा।बजट घोषणा 2024 में नई औद्योगिक नीति, राजनिवेश नीति, एक जिला एक उत्पाद नीति, एमएसएमई नीति, लॉजिस्टिक्स नीति, टेक्सटाइल पॉलिसी सहित अनेक योजनाएं लाने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक में रीप्स 2024 योजना को मंजूरी मिल गई है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र को काफी छूट प्रदान की गई है।अब रीप्स में होटल में निवेश सीमा 20 करोड़ रुपये से घटाकर 10 करोड़ रुपये कर दी गई है, जिससे इन्हें भी अब रीप्स योजना का लाभ मिल सकेगा। भीलवाड़ा जिले में टैक्सटाइल पार्क और नए औद्योगिक क्षेत्र धुवाला (माण्डल), महुआ कला (भीलवाड़ा), खाखलां (सहाडा) और किडीमांल (करेडा) में स्थापित किए जाने की कार्यवाही रीको लिमिटेड द्वारा प्रक्रियाधीन है।विभाग द्वारा अभी तक 66 एमओयू साइन किए गए हैं, जिसमें लगभग 1340.15 करोड़ का निवेश और 4126 रोजगार मिलने की संभावना है। जिला कलक्टर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/निवेशकों को निर्देश दिए कि पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने वाले नए निवेशकों के साथ संबंधित विभाग एमओयू करें और कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।राजनिवेश पोर्टल पर सरकार से अपनी अपेक्षाओं को लिखने हेतु भी कालम उपलब्ध कराया गया है, जहां एमओयू करने वाले उद्यमी अपनी समस्याएं और अपेक्षाओं से सरकार को अवगत करा सकते हैं। बैठक में सचिव UIT ललित गोयल, RIICO एजीएम पी आर मीना, UIT ओएसडी चिमनलाल मीना, संगम से दिलीप जैन, एस बी एम एन एसोसिएशन से संकल्प भंडारी सहित होटल , रिसोर्ट , रेस्टोरेंट एसोसिएशन एवं उद्यमी के पदाधिकारियों सहित लगभग 50 लोगो ने भाग लिया।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *