2 अक्टूबर को पंचायतों मे होगी विशेष ग्रामसभा
जिला परिषद सीईओ अभिषेक खन्ना ने कहा – ” ग्राम विकास के प्रस्ताव ले ,ग्राम सभा के प्रभारी लगाये”
पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली विशेष ग्रामसभा के लिए एजेंडा निर्धारित किया है। अतिरिक्त निदेशक इन्दरजीत सिंह ने ग्राम सभा को लेकर प्रदेश की सभी जिला परिषद सीईओ को ग्राम सभा का ऐजेन्डा भेजा है सीईओ ने एजेन्डे के अनुसार ग्राम सभा आयोजित करने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है
ये रहेगा एजेंडे में
- स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में स्वच्छता ही सेवा-
2024 अन्तर्गत जो गांव मॉडल ओडीएफ प्लस श्रेणी के लिए पात्र है उनके प्रमाण-पत्र जारी करते हुए आईएमआईएस पोर्टल पर अपलोड करने के लिए ग्राम सभा की कार्यवाही का वीडियो तैयार करना।
- जन योजना अभियान केन्द्रीय पंचायतराज विभाग की समग्र पंचायत विकास योजनाएं तैयार करने के
लिए जन योजना अभियान सबकी योजना सबका विकास (2) अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक संचालित) का शुभारम्भ। गांवों के सभी वर्गों की स्वैच्छिक भागीदारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ गांव के विकास की योजनाएं बनाई जाएंगी।
- विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु को आवासीय भूखण्ड पट्टा वितरण इन श्रेणी के भूखण्डहीन लाभार्थी परिवारों को एक साथ ग्राम पंचायत, पंचायत समिति जिला
अतिरिक्त निदेशक इन्दरजीत सिंह ने प्रदेश की सभी जिला परिषद के सीईओ एवं पंचायत समितियों के बीडीओ को सात सूत्रीय एजेंडा जारी करते हुए उसी के अनुसार विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना असत्यापित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों का वर्ष 2024 के लिए वार्षिक सत्यापन एवं ऐसे पेंशनधारियों जिनको
मृत अथवा राज्य से अन्यत्र पलायन दिखा कर निरस्त
की गई पेंशन पुनः शुरू की जाए।
- हर घर जल प्रमाण पत्र मुख्य अभियंता जेजेएम के निर्देशानुसार प्रदेश में 7353 गांवों में शत-प्रतिशत परिवारों, विद्यालय, आंगनबाड़ी आदि राजकीय भवनों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा नल के माध्यम से पहुंचाई जा चुकी है। उनको हर घर जल प्रमाण पत्र जारी किया जाए।
- नल जल मित्र का प्रशिक्षण के लिए चयन सभी गांवों में दो निर्धारित योग्यताधारी नल जल मित्रों का चयन किया जाए। ये गांवों की पेयजल व्यवस्था को देखेंगे।7. आरपीएल प्रशिक्षण के लिए चयन ग्राम पंचायत में रिकग्रिशन
- ऑफ प्रायर लर्निंग यानि आरपीएल प्रशिक्षण
के लिए निर्धारित योग्यताधारी का चयन किया जाए ये गाव के सम्रग विकास कि योजना बनने मे सहायक होगा