विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर-दर घूमने वाले बेघर लोग का अपने स्थाई घर का सपना साकार
जिले के 913 घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाड़ा । जिला मुख्यालय पर महाराणा प्रताप सभागार टाउनहॉल में बुधवार को जिले के घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा जिले के घुमंतू, अर्धघुमंतू एवं विमुक्त भूमिहीन श्रेणी के परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले भर में 107 ग्राम पंचायतों के 913 विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु भूमिहीन परिवारों को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी देवी, विधायक गोपाललाल खंडेलवाल, विधायक लादू लाल पीतलिया, विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश मेहरा, और एडीएम सिटी प्रतिभा देवठिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।