Kekdi – महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन
केकड़ी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर 2 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गांधी जयंती के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात रामधुन एवं गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने रे कहिए, रघुपति राघव राजा राम और अन्य भजनों का गायन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पढ़ने तथा गांधी जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महात्मा गांधी के बताएं मार्ग पर चलते हुए जीवन में सत्य अहिंसा को अपनाने तथा स्वच्छता के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी , उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीमा नर्वानिया , जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह, लेखा अधिकारी अतुल सैनी ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, विद्यार्थी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।