भीलवाड़ा जिला कलक्टर का सिटी विजिट, विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर

भीलवाड़ा जिला कलक्टर का सिटी विजिट, विकास कार्यों में गुणवत्ता पर जोर
Spread the love

सड़कों के मरम्मत और पेच वर्क कार्यों की जांच की

जोधड़ास आरओबी और नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट का किया निरीक्षण

भीलवाड़ा। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने गुरुवार को UIT द्वारा शहर में करवाए जा रहे सड़कों के मरम्मत और पेच वर्क कार्यों के साथ जोधड़ास आरओबी और नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के फ्लैट सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से समय पर काम करने को कहा। क्वालिटी पूर्ण काम करने पर जोर दिया।

जिला कलक्टर मेहता गुरुवार दोपहर UIT सचिव ललित गोयल, एसई योगेश माथुर सहित अधिकारियों के साथ शहर के राउंड पर निकले जो करीब 2 घंटे तक चला।

समय पर काम पूरा करने के दिए निर्देश

जिला कलक्टर ने गायत्री आश्रम रोड, नारायणी माता सर्किल, कोटा रोड, प्रगति पथ, रामधाम रोड सहित विभिन्न मुख्य सड़को पर चल रहे मरम्मत और पेच वर्क कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां डिवाइडर के रिपेयर और पौधारोपण, पेंट और लाइनिंग के साथ गंदगी हटाने तथा झाड़ियां हटवाने के लिए यूआईटी सचिव को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ईरास चौराहे पर सड़क के गढ्ढों की मरम्मत करवाने और सर्किल पर लगे पोस्टर हटाने और वहां मौजूद अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने नेहरू विहार में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लेट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लैट में जाकर खिड़की, दरवाजों, फर्श पर लगी टाइल आदि क्वालिटी को भी देखा। ठेकेदार को पानी, बिजली, सिवरेज आदि सुविधाएं सुचारू कर फ्लैट के हैंडओवर के संबध में निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने दिवाली से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कों के काम पूरे करने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर निरीक्षण करें और काम की गुणवत्ता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, और इसके लिए हमें समय पर और उच्च गुणवत्ता वाले काम पर ध्यान देना होगा। इस दौरान UIT AEX राज बढारिया, AEN महिपाल ढाका, रामप्रसाद जाट भी मौजूद थे।

Ashish Parashar

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *