अजमेर प्रभारी सचिव नवीन जैन ने ली समीक्षा बैठक

बजट घोषणाओं पर तत्परता से कार्य करने के दिए निर्देश
अजमेर। बजट घोषणाओं सहित जिले से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा बैठक सोमवार को प्रभारी सचिव नवीन जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर लोकबन्धु ने प्रगति से अवगत कराया। इन पर विचार विमर्श कर तत्परता से कार्य करने के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
प्रभारी सचिव नवीन जैन ने कहा कि सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में अजमेर के लिए की गई 88 घोषणाओं को मूर्त रूप देने के लिए समस्त विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए भूमि आवंटन का कार्य भी प्राथमिकता से करें। नवीन आवंटन किए बिना आरम्भ होने वाली घोषणाओं पर पहले कार्य आरम्भ करें। इसी प्रकार राजकीय स्वीकृति तथा भूमि आवंटन होने की स्थिति में आगे की कार्यवाही सम्पादित की जाए। राज्य सरकार के स्तर पर प्रेषित प्रकरणों का नियमित फोलो अप सक्षम स्तर पर करें ।
उन्होंने कहा कि हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा में पुलिस थाना, अजमेर दक्षिण में पुलिस थाना स्थापना, पृथ्वीराज नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर, स्पोर्टस कॉलेज, श्रीनगर ( नसीराबाद ) के सहायक अभियन्ता कार्यालयय की स्थापना, विद्यासागर पैनोरमा, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास एवं पीजी सुविधा, बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना जैसी घोषणाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि का चिन्हीकरण करें। साथ ही प्राधिकरण की बैठक आहूत कर भूमि आवंटन की कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि CET परीक्षा आयोजन के सम्बन्ध में सम्पूर्ण तैयारियां समय पर पूर्ण की जाए। इसके लिए तत्काल बैठक का आयोजन कर समीक्षा करें। परीक्षा के दौरान 22, 23 एवं 24 अक्टूबर को परीक्षार्थियों के लिए आवागमन, भोजन, पानी, छाया जैसी आवश्यकत्ताओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। जिला स्तरीय निवेश समिट के लिए उद्यमियों से सम्पर्क कर अधिकतम एमओयू करावें। औद्योगिक संगठनों सेे लगातार सम्पर्क में रहकर राईजिंग राजस्थान के अन्तर्गत बड़ी मात्रा में निवेश के लिए प्रयास करें। वर्षा के दौरान टूटी हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य आरम्भ करें। समस्त सड़कंे निर्धारित समयावधि में मरम्मत होनी चाहिए। इसकी सीधी मोनिटरिंग करें।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के लिए विभिन्न स्थानों पर सड़कों की खुदाई की गई थी। मानसून के कारण उनकी मरम्मत रूकी हुई थी। इस प्रकार की समस्त सड़कों की मरम्मत तत्काल करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय रोजगार मेले में अधिकतम रोजगार प्रदाताओं को भाग लेने के लिए प्रेरित करें। रबी की फसल के लिए उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाए। मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मौसमी बिमारियों की रोकथाम के लिए जांच एवं सर्वे की गति बढ़ाएं।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, प्रशिक्षु आईएएस महिमा कसाना, अतिरिक्त जिला कलक्टर गजेन्द्र सिंह, ज्योति ककवानी, वन्दना खोरवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।