शाहपुरा सिंधी समाज द्वारा शाहपुरावासियों को सौगात।
शाहपुरा में पहली बार मोक्षरथ की सेवा हुई शुरू
शाहपुरा,14 अक्टूम्बर24 : शाहपुरा जिला बनने के बाद नगर का बड़े स्तर पर विस्तार होने से शाहपुरा में एक मोक्षरथ कि महत्ती आवश्यकता शाहपुरावासियों के लिए बन गई थी। इस महत्ती आवश्यकता को लेकर शाहपुरा सिंधी समाज ने एक नई पहल की। शाहपुरा में देवलोक होने वाले लोगों के लिए सिंधी समाज ने शाहपुरा के सर्व समाज के लिए मोक्षरथ की सौगात देते हुए मोक्षरथ की सेवा का शुभारंभ किया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मोहनलाल लखपतानी ने बताया कि मानवता की सेवा व भलाई के लिए पूज्य सिंधी पंचायत, शाहपुरा के प्रकल्प झूलेलाल सेवा समिति की ओर से यह मोक्षरथ सेवा शाहपुरा में शुरू की गई। शाहपुरा के सर्व समाज के किसी की मृत्यु होने पर अब उसकी अर्थी को दूर दराज के क्षेत्र से मोक्षधाम तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध रहेगा। मोक्षरथ संचालन का सेवा प्रभार सुरेश वासवानी, 9214952980, सुरेश कुमार आसवानी 9414662162, हरीश मतलानी9799791155 को दिया गया है।
मानवता की सेवा के लिए उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए सर्व समाज के लोगों ने सिंधी समाज के भामाशाह का आभार प्रकट किया।
उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा के प्रसिद्व समाजसेवी हेमनदास भोजवानी के निर्देशन में भीलवाड़ा में नया वाहन क्रय कर उसे मोक्षरथ का स्वरूप देते हुए हेमनदास भोजवानी, हरीश राजानी, रमेश पमनानी विगत दिवस मोक्षरथ लेकर शाहपुरा पहुंचे। जिनका सिंधी समाज के लोगों ने माला पहनते हुए स्वागत, सम्मान कर उनका आभार प्रकट किया। एक साधारण कार्यक्रम के तहत मोक्षरथ का पूजन कर मोक्षरथ की सेवा प्रारम्भ की।
इस मौके पर सिंधी समाज के अध्यक्ष मोहन लाल, महासचिव ओम सिंधी, उपाध्यक्ष चेतन चंचलानी, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार थानवानी, वरिष्ठ समाज सेवी लीलाराम वासवानी, मोहनलाल केवलानी, मूलचन्द पेसवानी, नरेश लखपतानी, सहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद रहे।