अब बिना नंबर व नम्बर प्लेटों पर जाती सूचक नाम अंकित करने वाले वाहन धारकों की खैर नही

अब बिना नंबर व नम्बर प्लेटों पर जाती सूचक नाम अंकित करने वाले वाहन धारकों की खैर नही
Spread the love

अब बिना नंबर व नम्बर प्लेटों पर जाती सूचक नाम अंकित करने वाले वाहन धारकों की खैर नही।
पुलिस ने छेड़ा अभियान।
शाहपुरा में मचा हड़कंप, 16 वाहन जप्त कर काटे चालान।
शाहपुरा, 18 अक्टूम्बर।
जिले में बिना नम्बर के घूम रहे वाहनों तथा वाहनों की नम्बर प्लेटों पर स्टीकर लगाने तथा जाती सूचक नाम अंकित करने वाले वाहन धारकों के खिलाफ पुलिस ने कमर कसी औऱ ऐसे वाहन चालकों के ख़िलाफ़ धर पकड़ का अभियान छेड़ डाला।
गुरुवार देर सायं शाहपुरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य की अगुवाई में शाहपुरा थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने वाहनों की धर पकड़ को लेकर संयुक्त अभियान छेड़ा तो शाहपुरा में हड़कंप सा मच गया। शहर के कुंडगेट, त्रिमूर्ती सर्किल, सदर बाजार, बालाजी छतरी, क्लिंजरिगेट सहित शाहपुरा के मुख्य चौराहों पर बिना नंबर के दुपहिया सहित अन्य वाहनों की नंबर प्लेटों पर जिन पर पंजिकृत नम्बरों के स्थान पर अपने व्यक्तिगत नाम या जाति लिखे मिले, स्टिगर लगे मिले पुलिस टीम ने ऐसे 16 वाहनों को धारा 207 के तहत जप्त कर सीधे थाने लेगये। अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा एक साथ कि गई कार्रवाही से शाहपुरा में हड़कंप सा मच गया। पुलिस ने बाजारों व चौहराये पर सुने खड़े वाहनों को भी नही छोड़ा औऱ जप्त करते हुए थाने लेगये। पुलिस की धर पकड़ की सूचना मिलते ही वाहन धारकों ने अपने आवाजाही का मार्ग ही बदल दिया। जिन वाहनों को पुलिस ने जप्त कर थाने लेगये ऐसे वाहन धारक अपने घर कदमताल करते हुए रात में बिना वाहन के घरों में पहुंचे।
दी हिदायत: शुक्रवार को पुलिस ने 16 ही वाहनों का चालान बनाकर जुर्माना वसूलते हुए वाहनों को रिलीज किया तथा वाहन धरकों को हिदायत भी दी कि जल्द से जल्द वाहनों पर नम्बर प्लेटों पर नाम या स्टिगर अंकित या फोटो अंकित है तुरन्त प्रभाव से मिटाए औऱ परिवहन विभाग द्वारा आवंटित वाहन के पंजिकृत नम्बर अंकित करवाये वरना दुबारा जुर्माना भरना होगा। इस मौक़े पर की गई कार्रवाई के दौरान शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश विश्नोई भी उपस्थित थे।
इनका कहना है:– जिले में दो पहिया वाहनों की बढ़ती चोरी की घटनाओं तथा बिना नंबर के घूम रहे वाहनों के खिलाफ पुलिस ने यह अभियान छेड़ा है। जहाजपुर, कोटडी के बाद शाहपुरा में कल देर सायं शुरू किए अभियान में 16 वाहन जप्त कर चालान काटते हुए 7हजार2सौ रुपये की जुर्माना राशि वसूली गई। यह अभियान आगे भी जिले में सततरूप से जारी रहेगा। इससे पुलिस को चोरी के वाहन पकड़े जाने की सम्भावनाएं है। राजेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शाहपुरा

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *